भागलपुर : स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए सीवान जिला के पैटर्न को अपनाने का निर्देश दिया गया. इसमें विभाग का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाये. सभी विद्यालय को ग्रुप से जोड़ दिया जाये. एक निर्धारित समय में विद्यालय आनेवाले सभी शिक्षक भवन के साथ फोटो करवाकर ग्रुप पर अपलोड करेंगे, जिससे उनकी हाजिरी बन जायेगी.
फोटो अपलोड करने के अलावा शिक्षकों की हाजिरी को लेकर जांच का अभियान चलाया जाये. इस अभियान में जीविका को भी जोड़ा जाये और उनसे रिपोर्ट लें. मुख्य सचिव ने मध्याह्न भोजन में खराब काम करने वाली संस्था की पहचान कर उनके खिलाफ शोकॉज पूछने का निर्देश दिया. उन्होंने पोशाक छात्रवृत्ति योजना की बची राशि को वापस कर दें और छात्रवृत्ति वितरण की जांच करके उसकी रिपोर्ट विभाग को भेजें.