14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब लकड़ी के चूल्हे पर दाह-संस्कार

बरारी श्मशान घाट. शहर के तीन गंगा घाटों का होगा सौंदर्यीकरण बनारस घाट की तरह लकड़ी के चूल्हे पर दाह-संस्कार की व्यवस्था होगी. भागलपुर : बनारस घाट पर जिस तरह लकड़ी के चूल्हें पर दाह-संस्कार किया जाता है और जिस तरह वहां मोक्ष धाम बना है,उसी के तर्ज पर भागलपुर के बरारी घाट स्थित श्मशान […]

बरारी श्मशान घाट. शहर के तीन गंगा घाटों का होगा सौंदर्यीकरण

बनारस घाट की तरह लकड़ी के चूल्हे पर दाह-संस्कार की व्यवस्था होगी.
भागलपुर : बनारस घाट पर जिस तरह लकड़ी के चूल्हें पर दाह-संस्कार किया जाता है और जिस तरह वहां मोक्ष धाम बना है,उसी के तर्ज पर भागलपुर के बरारी घाट स्थित श्मशान घाट पर मोक्ष घाम का निर्माण होगा. यहां शव को जलाने के लिए न अधिक लकड़ी की आवश्यकता होगी,न ही बारिश और कड़ाके की ठंढ में ठिठुरने की जरूरत होगी. शुक्रवार को एनबीसीसी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड श्मशान घाट में दस सीट वाली लकड़ी की मशीन वाले चूल्हे का निर्माण करायेगी. इस चूल्हे की खासियत होगी कि इसमें सही तरीके व कम लकड़ी को डाला जायेगा. उसके नीचे लंबे प्लेट पर शव को रख-कर उस चूल्हे के अंदर दिया जायेगा.
लकड़ी से निकला धुआ चिमनी के सहारे ऊपर चला जायेगा. इसके राख से कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होगा. इसमें समय के साथ लकड़ी की भी बचत होगी. इसके निर्माण कार्य को लेकर कंपनी के अपर परियोजना प्रबंधक सुमन पंता ने शुक्रवार को निगम कार्यालय आकर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें कंपनी के बारे में जानकारी दी. गंगा स्वच्छ अभियान के तहत यह कंपनी अपना काम कर रही है.
नगर आयुक्त ने कंपनी की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अपर परियोजना प्रबंधक से कहा कि आप अपना काम सही से करेंगे तो निगम हमेशा आप के साथ है. कंपनी के इस अधिकारी ने कहा कि इस काम का टेेंडर को गया है. 19 अक्तूबर को इस योजना का टेक्नीिकल बीड खुलेगा.
एनबीसीसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी छठ बाद 10 चूल्हे का निर्माण करायेगी
नगर आयुक्त से मिल कंपनी के अधिकारी, 46 करोड़ की आयेगी लागत
नगर आयुक्त ने कहा, समय से और गुणवत्ता पूर्ण हो काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें