रंग महोत्सव. समापन मौके पर अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता आयोजित
Advertisement
”अधूरी औरत” का जलवा, बटोरे पुरस्कार
रंग महोत्सव. समापन मौके पर अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता आयोजित चार दिवसीय रंग महोत्सव का मंगलवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच कला केंद्र में समापन हो गया. महोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न कलाओं व प्रस्तुतियों में शामिल कलाकारों को अतिथियों ने मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. महोत्सव में 14 राज्यों के 400 कलाकरों […]
चार दिवसीय रंग महोत्सव का मंगलवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच कला केंद्र में समापन हो गया. महोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न कलाओं व प्रस्तुतियों में शामिल कलाकारों को अतिथियों ने मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. महोत्सव में 14 राज्यों के 400 कलाकरों ने िहस्सा लिया.
भागलपुर : पंचम भागलपुर रंग महोत्सव के तहत मंगलवार को कला केंद्र परिसर में आयोजित अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में आख्यान नाट्यशाला इंदौर के कलाकारों द्वारा अभिनीत ‘अधूरी औरत’ ने जलवा बिखेर दिया. प्रतियोगिता में बने करीब डेढ़ दर्जन कटेगरी में से इस नाटक ने आधा दर्जन कटेगरी में सर्वश्रेष्ठता का झंडा गाड़ा. महोत्सव के तहत प्रस्तुत किये गये नुक्कड़ में से सर्वश्रेष्ठ नुक्कड़ नाटक का खिताब आख्यानमाला इंदौर की प्रस्तुति परिवर्तन को मिला.
जबकि दूसरे स्थान पर रंगलाल का खेल(एबंग नंदीक कोलकाता) व तीसरे स्थान पर साइबेम्मा (पिपुल यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूट मणिपुर) रही. सर्वश्रेष्ठ रंग जुलूस का खिताब आरा रंगमंच आरा की रही जो छठ पूजा पर आधारित था. दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: मणिपुरी फोक व विकलांग को सम्मान चाहिए खैरात नहीं, रही.
सर्वश्रेष्ठ रूप सज्जा का खिताब अभिशाप नाटक के घोसे मितेहू को मिला. जबकि दूसरे स्थान पर अंधेर नगरी नाटक के साजन गुप्ता व तृतीय स्थान पर छहू मैकबेथ के बोर्नाली कर्मकार रहे. सर्वश्रेष्ठ पार्श्व संगीत वर्ग में अंधेर नगरी के कुमार नरेंद्र को प्रथम, शिल्पी जीवन गाथा के दींबेश्वर दास को द्वितीय व अधूरी औरत के दीपक जगताप-कमल काले को तृतीय स्थान मिला. सर्वश्रेष्ठ मंच आलोक वर्ग में अधूरी औरत के विनय बघेला को प्रथम, अभिशाप के राजमणि को द्वितीय,
छठ मैकबेथ के दानी कर्मकार को तृतीय पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ मंच सज्जा का खिताब जानकी नंद निगम(अधूरी औरत) को मिला जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: दानी कर्मकार(छट्ठ मैकबेथ) व गौरव श्रीवास्तव(चौराहे पर) को मिला. सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का तगमा शैलेंद्र सच्चू(अंधेरनगरी) को मिला जबकि दूसरे-तीसरे स्थान पर राजू राज(हम कुंवारे रहे)-राहुल(अंधेर नगरी चौपट राजा) को मिला.
सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार पी लखी देवी(अभिशाप) के हिस्से में गया जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पर रौशन(हनुआ का बेटा) व फिर भी हम सब एक है को मिला. अभिनय के लिए विशेष पुरस्कार प्रेक्षा मेहता(अधूरी औरत), वाय संध्या रानी देवी(प्रभास मिलन), प्रवीण सागर(पापा मेरे पापा), तापस चक्रवर्ती(ऐखोन मानुष) व सोनाली वर्मा(चाैराहे पर) को मिला.
सर्वश्रेष्ठ कलाकार बने पृथ्वी पाल मदहार, चंद्राणी बनी बेस्ट एक्टर
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब पृथ्वी पाल मदहार(हनुआ का बेटा) को मिला जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब चंद्राणी सरकार(छट्ठू मैकबेथ) को लेडी मैकबेथ का शानदार अभिनय करने के लिए दिया गया. नंबर दो पर नम्रता कपूर(अधूरी औरत) व तीसरे स्थान पर रितिका मल्होत्रा(पापा मेरे पापा) को मिला. सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: विक्रांत शर्मा(चौराहे पर), राधाकांत सिंह (अभिशाप) व रतन देवा(अंधेर नगरी चौपट राजा) रहे. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री वर्ग में सुंदरी देवी(अभिशाप) को प्रथम, अंजली गोस्वामी(शिल्पी जीवन गाथा) को द्वितीय, पी सावित्री देवी(प्रभाष मिलन) को तृतीय स्थान मिला.
अंधेरी नगरी चौपट राजा दूसरे स्थान पर
इस कटेगरी में प्रथम से लेकर पंचम स्थान पर क्रमश: नाटक अधूरी औरत, अंधेर नगरी चौपट राजा, हनुआ का बेटा, अभिशाप व छट्ठ मैकबेथ रहा.
महोत्सव में शामिल कलाकारों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम का उद्घाटन करते सांसद बुलो मंडल सहित अन्य अतितिथ व कार्यक्रम में प्रस्तुति देतीं कलाकार.
रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच संपन्न हुआ रंग महोत्सव
भागलपुर रंग महोत्सव के समापन समारोह के दिन कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, प्रभात खबर के संपादक बृजेंद्र दुबे, कौशल किशोर सिंह, देवाशीष बनर्जी व रामशरण ने दीप प्रज्ज्वलित किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद बुलो मंडल ने कहा कि इस समाराेह में 14 राज्य के करीब 400 कलाकारों ने भाग लिया.
इस कार्यक्रम के जरिये देश के विभिन्न प्रदेशों से आये कलाकार भागलपुर की सभ्यता-संस्कृति से रुबरू हुए तो यहां के लोगों ने देश की विभिन्न लोक संस्कृति एवं कलाओं को नजदीक से जाना. इस अवसर पर उप महापौर डॉ प्रीति शेखर, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव, केबी शर्मा, पाकिला कोलिता, प्रसन्ना दास, अशोक मानव, मो निजाम, तंपसना देवी, गौतम बनर्जी, अरविंद आनंद, राहुल तिवारी आदि मौजूद थे.
दूसरी तरफ बदबू मारता अंग सांस्कृतिक भवन
एक तरफ तो शहर के बुद्धिजीवी, रंगकर्मी और गण्यमान्य रंग महोत्सव जैसा आयोजन कर शहर की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध कर रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ देखिये अंग सांस्कृतिक भवन का हाल. अभी भी जगह-जगह टीन के डिब्बे और गंदगी फैली है. अंग सांस्कृतिक भवन का बाढ़ के समय में जिला प्रशासन ने गोदाम के रूप में उपयोग किया था.
उपयोग करने के बाद इसे जस का तस छोड़ दिया गया. यह वही अंग सांस्कृतिक भवन जिसका निर्माण ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement