भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर में मंगलवार की शाम खेल रहे एक साल के बच्चे को बोरे में बंद कर भाग रही बुजुर्ग महिला को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बच्चे का नाम अरशद है. महिला अपना नाम शांति देवी बता रही है. वह अपने घर का पता नहीं बता पा रही. वह भोजपुरी में बात कर रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला सड़क पर चलते हुए बच्चे के पास आयी और उसे उठा कर बोरे में बंद कर लिया. वहां से आगे बढ़ते ही बच्चारोने लगा. बच्चे की रोने की आवाज सुन लोग महिला के पास पहुंचे और उसे बोरा खोलने के लिए कहा ताे वह भागने की कोशिश करने लगी पर लोगों ने उसे पकड़ लिया. बोरे से बच्चे को निकाला गया.