17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी महोत्सव में किसानों को मिली वैज्ञानिक खेती की जानकारी

गोपालपुर : प्रखंड कार्यालय में परिसर में मंगलवार को रबी महाभियान सह महोत्सव व प्रखंडस्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) भागलपुर की ओर से आयोजित किया गया. प्रखंड प्रमुख रूबी देवी ने उद्घाटन किया. बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. पौधा संरक्षण पदाधिकारी निवास कुमार, सबौर […]

गोपालपुर : प्रखंड कार्यालय में परिसर में मंगलवार को रबी महाभियान सह महोत्सव व प्रखंडस्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) भागलपुर की ओर से आयोजित किया गया. प्रखंड प्रमुख रूबी देवी ने उद्घाटन किया. बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

पौधा संरक्षण पदाधिकारी निवास कुमार, सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक रमेश गुप्ता व रूबी रानी ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती के गुर बताये. आत्मा भागलपुर ने कृषि विकास रथ के माध्यम से रबी महाअभियान के बारे में जानकारी दी. उपप्रमुख दयानंद यादव, विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार दादा, पूर्व उपप्रमुख सूर्य किशोर दास सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे. सैदपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता चंद्रशेखर सिंह पार्टी का झंडा -बैनर के साथ रबी महोत्सव में पहुंचे. बीडीओ ने उपस्थित लोगों को खुले में शौच नहीं जाने तथा चीनी पटाखे का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ दिलायी. बीडीओ ने कहा कि बिना लाइसेंस के पठाखे बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

नारायणपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिल्प प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को रवि महोत्सव में किसानों को उन्नत खेती की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों ने दी. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रिंकु यादव, बीडीओ सत्येंद्र सिंह, सीओ विनोद कुमार, आत्मा के अध्यक्ष जनार्दन कुमर, मंटु यादव व गया प्रसाद यादव ने उद्घाटन किया.
उपपरियोजना निदेशक प्रभात कुमार ने मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम के बारे में किसानों को बताया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामपुकार राम ने गेहूं, चना, मसूर, सरसों, जिंक, बोरोन, जिप्सम, कीटनाशी व अन्य पर मिलने वाली अनुदान के बारे में जानकारी दी. बुधवार से शनिवार तक प्रखंड में ही गेहूं, चना व अन्य बीज मिलेंगे. मौके पर कृषि समन्वयक राजेश कुमार रवि, विनोद सिंह, पंकज, राजीव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें