रेलवे स्टेश्न पर निरीक्षण करते जीएम घनश्याम सिंह.

रेल यात्री संघ ने पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने की मांग भागलपुर : पूर्व रेलवे के जीएम घनश्याम सिंह से इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ के पदाधिकारियों ने पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने की मांग की है. सचिव विनय शर्मा ने ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि भागलपुर-साहेबगंज रेलखंड पर लोकल ट्रेनों का अभाव है. यात्रियों को मुश्किलों का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 25, 2016 4:30 AM

रेल यात्री संघ ने पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने की मांग

भागलपुर : पूर्व रेलवे के जीएम घनश्याम सिंह से इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ के पदाधिकारियों ने पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने की मांग की है. सचिव विनय शर्मा ने ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि भागलपुर-साहेबगंज रेलखंड पर लोकल ट्रेनों का अभाव है. यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ट्रेनों के अभाव के चलते लोग सही समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं.
उन्हाेंने इस बात की शिकायत की कि बरौनी, रामपुरहाट-गया, दानापुर, बर्द्धमान पैसेंजर आदि ट्रेनों का समय से परिचालन नहीं होता है. इधर, भागलपुर प्रमंडल विकास अभियान समिति, सबौर के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा और सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस एवं पुणे पटना एक्सप्रेस का विस्तार करने की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version