9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार से लेकर दुकान के कर्मी तक हो गये उग्र

विरोध व्यवसायी को नहीं छोड़ने पर भागलपुर बंद करने की भी दी चेतावनी, दवा खरीदने आये कई लोग बैरंग लौट गये भागलपुर : सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यवसायी की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को दुकानदार से लेकर दुकानों में काम करनेवाले कर्मचारी तक उग्र हो गये थे. एमपी द्विवेदी रोड पर […]

विरोध व्यवसायी को नहीं छोड़ने पर भागलपुर बंद करने की भी दी चेतावनी, दवा खरीदने आये कई लोग बैरंग लौट गये

भागलपुर : सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यवसायी की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को दुकानदार से लेकर दुकानों में काम करनेवाले कर्मचारी तक उग्र हो गये थे. एमपी द्विवेदी रोड पर चार जगहों पर टायर जला कर सड़क पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. कई बाइकसवार गुजरने देने की विनती करते रहे, लेकिन आक्रोश को देखते हुए दुकानदार उनकी सुरक्षा की गारंटी लेने को तैयार नहीं थे.
सभी दुकानदार एक सुर में बात कर रहे थे. शाम करीब साढ़े पांच बजे कुछ दुकानदार पुलिस पदाधिकारियों से बात कर लौटे और प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को कहा कि जाम हटा लें, व्यवसायी छोड़ दिये जायेंगे. प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने उनकी एक न सुनी. उनका कहना था कि आज एक पीटा गया है, कल कोई और दुकानदार पीटा जायेगा. वेलोग यहां शांति से व्यवसाय करने आये हैं, मार खाने नहीं.
प्रशासन को प्रशासन की तरह दिखना चाहिए. भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पूर्व संगठन सचिव पवन कुमार साह ने बताया कि हम व्यापारी वर्ग से आते हैं. हमारा काम व्यवसाय करना है. प्रशासन को बताना चाहिए कि किस जुर्म में पकड़ा है. प्रशासन हमें पार्किंग की जगह देता नहीं और ऊपर से कहता है कि सड़क पर ठेला लगाकर माल क्यों उतारते हो. ऊपर से व्यवसायी की पिटायी कर दी जाती है. ये क्या बात हुई. प्रशासन को प्रशासन की तरह दिखना चाहिए. हम व्यवसायी यही अपेक्षा करते हैं.
व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम दास कोटरीवाल ने दवा कारोबारियों को लॉकअप में बंद किये जाने के मुद्दे पर कहा कि प्रशासन के हर सकारात्मक फैसले पर दवा काराेबारी साथ हैं. लेकिन अतिक्रमण हटाये जाने के नाम पर दवा कारोबारियों को सरेआम बेइज्जत कर उन्हें लाॅकअप में बंद करने की घटना निंदनीय है. व्यापारियों के उत्पीड़न की निंदा करता हूं. इस मामले की पूरी जानकारी डीएम को दी गयी है.
एक चश्मदीद की जुबानी. एक ठेला चालक ने बताया कि वह उस वक्त उसी जगह पर थे, जब पुलिस व्यवसायी को पीट कर थाने ले जा रही थी. उनका दूसरा साथी विकास ट्रांसपोर्ट से अपने ठेले पर माल लाया था और दुकान में उतार रहा था. इतने में एसडीओ आये और पूछने लगे कि किसका माल है. सड़क पर ठेला लगा कर माल क्यों उतारा जा रहा है.
साथी ठेलाचालक ने दुकानदार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनका माल है. इसके बाद एसडीओ आगे बढ़ गये. पुलिस दुकान में घुसी और दुकानदार को बाहर निकाल लायी. उसके साथ पिटाई की और थाने लेकर चली गयी. ठेलाचालक ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया.
फिर चला अतिक्रमण के खिलाफ डंडा, जब्त हुए सामान. एक बार फिर सदर एसडीओ कुमार अनुज के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार से शुरू हुआ. यह अभियान कचहरी चौक, घंटाघर, पटल बाबू रोड, स्टेशन रोड, एमपी द्विवेदी रोड, दवाई पट्टी होते हुए जोगसर तक चला. पूरे अभियान के दौरान सड़क पर रखे सामान जब्त किये गये. इसमें पटल बाबू रोड पर जुआरी दुकान के बाहर रखे सामान व पड़ोस के फूड स्टोर के आगे की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
इन दुकानदारों को आगे से कब्जा नहीं करने की चेतावनी दी गयी. एमपी द्विवेदी रोड सहित दवाई पट्टी में दवा दुकानदारों के आगे अतिक्रमण हटाये गये. यह अभियान जोगसर तक चला. पूरे अभियान में करीब 55 लोगों को हिरासत में लिया गया. इनके खिलाफ धारा 107 व 133 के तहत कार्रवाई होगी. आगे से पकड़े जाने पर उन्हें बेल बांड भरना होगा.
सदर एसडीओ ने बताया कि किसी भी तरह से आगे की कार्रवाई में बल प्रयोग नहीं होगा. नियम के उल्लंघन करने वाले लोगों को बसों में भर दिया जायेगा और उनके सामान को जब्त कर लिया जायेगा. आम रेहड़ी वाले को जब हटाया गया तो स्थायी दुकानदार को आगे के सड़क पर सामान नहीं रखने दिया जायेगा. प्रशासन के लिए सभी बराबर हैं. दुकानदारों को अपने जगह पर ही दुकानदारी करनी होगी.
रंग में भंग न डालें एसडीओ : अजीत शर्मा
प्रशासन का काम है शहर में अमन-खुशहाली, शांति व भाईचारगी की भावना को मजबूत करना. न कि आम शहरियों को व्यवस्था के नाम पर उन्हें प्रताड़ित करना. दीपावली के पर्व से पूर्व दुकान में रखे सामानों को बाहर रखकर दुकान सफाई कर रहे दवा व्यापारियों को पुलिस लॉकअप में बंद करने की घटना निंदनीय है. एसडीओ सदर कुमार अनुज ने अगर ऐसा कृत्य किया है तो इसकी मै खिलाफत करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें