कहलगांव : कहलगांव अनुमंडल के सनोखर थाना क्षेत्र में अगैया संथाली टोला में एक व्यक्ति को जमीन विवाद में तीर से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गरीबलाल सोरेन के भाई दशरथ सोरेन ने बताया कि वह शनिवार सुबह सात बजे अपने भाई गरीबलाल और भतीजे तालाबाबू सोरेन के साथ बोआई के लिए खेत जोत रहा था.
गांव का पड़ोसी ताला हेंब्रम और बाबूचंद हेंब्रम आया और जबरन खेत जोतने से रोकने लगा. उसकी बात नहीं मानी तो उसने तीर चला दी. पहला तीर तो चूक गया, तो उसने दूसरा तीर भी चला दिया. तीर गरीबलाल के सीना और पेट के बीच लगा, जिससे वह वहीं गिर गया. इसके बाद दोनों वहां से भाग गये. भाई और बेटे ने गरीबलाल को उठाकर लाया और एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है.