पीरपैंती : ईशीपुर थाना क्षेत्र के शेरमारी बाजार में राजगांव निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र राकेश कुमार की बाइक की डिक्की से उचक्के ने 2.5 लाख रुपये उड़ा लिये. इस बाबत पीड़ित ने पीरपैंती थाना में आवेदन दिया है. उसने कहा है कि वह स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकाल कर जब गिनती कर रहा था तो एक व्यक्ति ने उससे निकासी फॉर्म भरने के लिए कलम मांगी थी. पैसे गिनने के बाद उसने उसे कलम दी. इसके बाद पैसे एक थैले में डाल कर बाइक की डिक्की में रखा. शेरमारी बाजार स्थित जदयू के नेता के घर के सामने उसने बाइक लगायी और उनसे जमीन संबंधी लेनदेन का हिसाब करने लगे. बाहर निकल कर बाइक के पास आया तो डिक्की का ताला टूटा हुआ था. उसमें रखा पैसे वाला झोला गायब था. झोला में जरब्याना के कागजात भी थे. पीड़ित ने उससे कलम लेकर फाॅर्म भरने वाले व्यक्ति पर पीछा करने तथा मौका देख उसके पैसे गायब करने का संदेह जताया है. पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे से उक्त व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास में जुटी है.
Advertisement
पीरपैंती में बाइक की डिक्की से उड़ाये 2.5 लाख
पीरपैंती : ईशीपुर थाना क्षेत्र के शेरमारी बाजार में राजगांव निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र राकेश कुमार की बाइक की डिक्की से उचक्के ने 2.5 लाख रुपये उड़ा लिये. इस बाबत पीड़ित ने पीरपैंती थाना में आवेदन दिया है. उसने कहा है कि वह स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकाल कर जब गिनती कर […]
दो दिन पहले भी बैंक में ही ग्राहक से उड़ा लिये थे 49 हजार
इसी बैंक में 19 अक्तूबर को दिन के 10:30 बजे 49 हजार रुपये जमा करने गये शेरमारी बाजार के कन्हैया कुमार सोनी की जेब से पैसे गायब हो गये थे. उसने भी पीरपैंती थाना में आवेदन दिया है. उसने कहा है कि जब वह पैसे जमा करने के लिए लाइन में खड़ा था तो एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे अपना पैसा निकालने के लिए फाॅर्म भरने को कहा. उसका फॉर्म भरने के बाद जब उसने अपने पैंट के पॉकेट में हाथ डाला तो पैसे गायब थे.
उचक्कों के निशाने पर बैंक
पीरपैंती स्टेट बैंक शाखा इन दिनों उचक्कों के निशाने पर है. मुख्य बाजार में होने के कारण यहां सवेरे पैसे जमा करने व निकासी करने वालो की लंबी कतार लग जाती है. इसके अलावा अक्सर सर्वर डाउन होने और लिंक फेल होने के कारण ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. इस बीच उचक्के अपने शिकार का चयन करते रहते हैं और मौका देखकर माल गायब कर देेते हैं. बैंक के सीसीटीवी की गुणवत्ता अच्छी नहीं रहने के कारण संदिग्ध्य लोगों की तसवीर भी ठीक से पहचानी नहीं जाती है. इस कारण एक भी उचक्का आज तक पकड़ा नहीं जा सका. इस बैंक से पैसा निकासी कर ले जाने वाले तथा जमा करने वाले कई लोगों के पैसे उच्चकों ने गायब कर दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement