17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी या लूट का आभूषण होने की आशंका

मालदा इंटरसिटी से 19 लाख के नोट जब्त, एक हिरासत में भागलपुर : ट्रेनों से शराब की तस्करी के खिलाफ भागलपुर जीआरपी के सर्च अभियान में गुरुवार को 19 लाख रुपये नकद पकड़ा गया. मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 10:45 बजे जैसे ही भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर रुकी, तो जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर […]

मालदा इंटरसिटी से 19 लाख के नोट जब्त, एक हिरासत में

भागलपुर : ट्रेनों से शराब की तस्करी के खिलाफ भागलपुर जीआरपी के सर्च अभियान में गुरुवार को 19 लाख रुपये नकद पकड़ा गया. मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 10:45 बजे जैसे ही भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर रुकी, तो जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में शराबबंदी को लेकर छापेमारी की गयी.
मालदा इंटरसिटी से…
इस दौरान एक बोगी में सन्हौला के मुन्ना खैनी के मालिक मनोहर लाल पोद्दार के कर्मचारी राम लखन साह के पास से पुलिस ने प्लास्टिक के झोले में 19 लाख रुपये बरामद किये. इस पर पुलिस ने रामलखन साह को हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी ने इस बात की सूचना तुरंत रेल एसआरपी को दी. वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर श्रीकांत मंडल भी आ गये. थाना प्रभारी ने इनकम टैक्स अधिकारी को नोट बरामदगी की सूचना दी. कुछ देर बाद तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम जीआरपी थाना पहुंची और मामले की जांच की.
इसके बाद इनकम टैक्स और जीआरपी के दो अधिकारी के सामने नोटों को सीज किया गया. जीआरपी के अधिकारियों ने बरामद राशि को इनकम टैक्स अधिकारी को साथ ले जाने के लिए कहा, उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से अनुमति लेने की बात कही. इसके बाद जीआरपी ने नोटों को सुरक्षित रख लिया.
एक हजार से लेकर सौ के नोट के थे बंडल
बरामद 19 लाख के नोट में एक हजार की गड्डी से लेकर एक सौ रुपये तक की गड्डी थी. हिरासत में लिये गये कर्मचारी ने उसेे एक बंडल की तरह बांध कर झोले में रखा था. इनकम टैक्स के अधिकारी और जीआरपी के इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने सारी जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि जब तक इसका मालिक नहीं आ जाता, तब तक नोट जीआरपी के पास रहेगा. वहीं उक्त कर्मचारी ने कई बार मालिक से आने को लेकर बात की, लेकिन देर शाम तक मालिक नहीं पहुंचा. रामलखन साह ने बताया कि वह मालिक के कारोबार को लेकर राशि को बंगाल और झारखंड से वसूल कर सन्हौला लौट रहा था. भागलपुर स्टेशन पर जीआरपी ने राशि के साथ मुझे हिरासत में लिया है. उसनेे बताया कि वह सन्हौला के कमालपुर का रहने वाला है.
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर जीआरपी ने शराब चेकिंग के दौरान पकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें