भागलपुर : पांच माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षक संघ सड़क पर उतरने की तैयारी में है. 26 अक्तूबर को कैबिनेट की बैठक होनी वाली है. शिक्षकों को बैठक के निर्णय का इंतजार है. टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दयानंद राय ने कहा कि 26 तक शिक्षक संघ वेतन भुगतान का इंतजार करेंगे. सरकार वेतन जारी नहीं करती है,
तो 27 अक्तूबर से विवि को अनिश्चितकालीन बंद कराया जायेगा. डॉ श्री राय ने बताया कि पांच माह से शिक्षक बिना वेतन के काम कर रहे हैं. दिनों दिन शिक्षकों की हालत दयनीय होती जा रही है. सरकार फरमान जारी कर शिक्षकों को पांच घंटे तक कॉलेज में समय बिताने के लिए कहती है, लेकिन शिक्षकों को समय से वेतन देने की बात नहीं कर रही है. ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना कहां तक सही है. अब पानी सिर के ऊपर चलाया गया है. वेतन को लेकर शिक्षक संघ सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहा है.