भागलपुर/लखीसराय: किउल-पटना रेलखंड पर बख्तियारपुर से बड़हिया के बीच दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में उपद्रवियों ने जम कर उत्पात मचाया. युवती के साथ छेड़खानी पर पीड़िता के परिजन ने विरोध किया तो उसकी जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद एसी डिब्बे में सवार दर्जनों छात्रों ने कब्जा जमा लिया. डिब्बे के अंदर तोड़फोड़ की. शौचालय तक को तोड़ दिया. बड़हिया में जब ट्रेन से उतरे तो पथराव कर दिया. जिससे बोगी के अंदर अफरा-तफरी मच गयी. पीड़ित युवती के भाई को लखीसराय में इलाज के लिए उतारा गया. हालांकि मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.
Advertisement
इंटरसिटी में छात्रों का उपद्रव, तोड़फोड़
भागलपुर/लखीसराय: किउल-पटना रेलखंड पर बख्तियारपुर से बड़हिया के बीच दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में उपद्रवियों ने जम कर उत्पात मचाया. युवती के साथ छेड़खानी पर पीड़िता के परिजन ने विरोध किया तो उसकी जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद एसी डिब्बे में सवार दर्जनों छात्रों ने कब्जा जमा लिया. डिब्बे के अंदर तोड़फोड़ की. शौचालय […]
पहले छेड़खानी, फिर मारपीट
मगध विश्वविद्यालय में बीए पार्ट वन की परीक्षा शुरू हुई है. लखीसराय सहित आसपास के इलाके के सैकड़ों छात्र परीक्षा खत्म होने के बाद इंटरसिटी ट्रेन में सवार हुए. छात्रों का हुजूम एसी बोगी में घुसने लगा. इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने पास में बैठी एक युवती से छेड़खानी की. इसका विरोध जब युवती के भाई ने किया तो एक दर्जन से अधिक छात्रों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद तो कई छात्रों ने डिब्बे के अंदर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. ट्रेन के अंदर शौचालय को तोड़ दिया तो जिसे जहां मौका मिला, वहां तोड़फोड़ की. छात्रों का उपद्रव देख बोगी के अंदर बैठे यात्रियों ने शांत रहने में ही भलाई समझी. पास में उपद्रवियों के रहने के कारण किसी यात्री में यह भी साहस नहीं थी कि वह ट्रेन में मौजूद जवानाें को सूचना दे सके. छात्रों का उपद्रव बड़हिया पहुंचने तक जारी रहा.
बड़हिया में उतरे, तो किया पथराव
ट्रेन जब बड़हिया स्टेशन में रुकी तो छात्रों का हुजूम ट्रेन से नीचे उतरा. इसके बाद कुछ छात्रों ने एसी बोगी में पथराव शुरू कर दी. इस कारण ट्रेन के शीशे टूट गये. पथराव से अंदर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. जिससे कुछ यात्रियों को चोटें भी आयी. पथराव से घायल युवती को लखीसराय में ट्रेन से उतारा गया. छात्रों ने बाढ़ के एक अन्य परीक्षार्थी अमृत की भी पिटाई कर दी.
सूचना के बाद भी नहीं दिखी पुलिस
ट्रेन में सवार भागलपुर के व्यवसायी प्रशांत बाजोरिया, अजीत प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि छात्रों के हंगामे के दौरान कहीं भी पुलिस बचाव के लिए नहीं पहुंची. छात्र घंटों उपद्रव मचाते रहे. भागलपुर के यात्री प्रशांत बाजोरिया ने अपने पिता श्रवण बाजोरिया को घटना की सूचना दी. उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए भागलपुर आरपीएफ से फोन पर गुहार लगायी. भागलपुर आरपीएफ ने तुरंत इसकी सूचना मोकामा और बढ़हिया आरपीएफ व जीआरपी को दी. इसके बावजूद यात्रियों को न तो बड़हिया और न ही लखीसराय में मदद मिली. तोड़फोड़ और पत्थरबाजी से यात्रियों में भय के कारण अफरातफरी का माहौल रहा. टीटीइ एस उरांव भी काफी भयभीत दिखे. इधर, घटना के बाद यात्रियों द्वारा रेल मंत्री सुरेश प्रभु तक सुझाव सह शिकायत पहुंचाने के लिए ट्रेन में ही हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement