सोमवार को पप्पू साह ने गुरुद्वारा रोड स्थित विनीत होटल के मालिक टिमी सर्राफ को कॉल कर कमल दारुका को गाली-गलौज किया और उसे केस उठा लेने के लिए कहा. 11 लाख बकाया मामले में कमल दारुका ने कोतवाली थाना में पप्पू साह और उसके भाई रोशन पर केस किया है. पप्पू साह ने उस केस को ही लेकर टिमी सर्राफ को कॉल किया. यह भी कहा कि कोतवाली इंस्पेक्टर की औकात नहीं कि वह इस केस को ले. कमल दारुका ने एसएसपी कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत करने की बात कही. पप्पू साह और टिमी सर्राफ के बीच पूरी बातचीत मोबाइल में रिकॉर्ड है.
Advertisement
कोतवाली इंस्पेक्टर की मेरा केस लेने की औकात नहीं
भागलपुर : जयकिशन हत्याकांड में कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद फरार चल रहे पप्पू साह द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है. पप्पू साह ने कॉल कर कोतवाली इंस्पेक्टर की औकात बताने और पैसे के लेनदेन मामले में धमकी दी. सोमवार को पप्पू साह ने गुरुद्वारा रोड स्थित विनीत होटल के […]
भागलपुर : जयकिशन हत्याकांड में कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद फरार चल रहे पप्पू साह द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है. पप्पू साह ने कॉल कर कोतवाली इंस्पेक्टर की औकात बताने और पैसे के लेनदेन मामले में धमकी दी.
क्या है मामला
कमल दारुका का कहना है कि उसने पप्पू साह से हनुमान नगर में 30 लाख 50 हजार में फ्लैट खरीदा. बाद में उसे फ्लैट पसंद नहीं आया तो पप्पू साह ने उसे पैसे वापस करने की बात कही. कमल दारुका का कहना है कि पप्पू साह ने उसे 19 लाख वापस किये जबकि 11 लाख नहीं दिया. जब उसने पैसे मांगे तो पप्पू साह और उसके भाई रोशन ने कहा कि उसे पैसे दिये जा चुके हैं. ऐसा होने पर कमल दारुका ने 14 अक्तूबर को कोतवाली थाना में केस (546/16) दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद ही पप्पू साह को गुस्सा आया और उसने टिमी सर्राफ को कॉल कर कमल दारुका से केस उठाने को कहा और धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement