विवि सूत्रों के अनुसार टीएनबी काॅलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर व खगड़िया कॉलेज कोसी में इंटर से पीजी तक की पढ़ाई होती है, जबकि देश भर के कॉलेजों में डिग्री से पीजी की पढ़ाई होती है. यूजीसी ने पूर्व में ही तिलकामांझी भागलपुर विवि सहित सभी विवि को निर्देश जारी कर कहा है कि कॉलेजों में डिग्री से पीजी आदि पाठ्यक्रम की पढ़ाई कराये. जिन कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई होती है, उन कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई नहीं होगी. बावजूद कॉलेज इंटर की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, तो कॉलेज प्रशासन अलग से भवन का निर्माण करायें व अलग से शिक्षक की व्यवस्था करें.
Advertisement
पांच कॉलेज में इंटर पढ़ाई होगी बंद
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विवि के नामचीन कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई करना छात्रों के लिए सपना हो जायेगा. वर्ष 2017 से पांच कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद हो सकती है. विवि के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पूर्व में ही निर्णय लिया जा चुका है. सिंडिकेट की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जा सकता […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विवि के नामचीन कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई करना छात्रों के लिए सपना हो जायेगा. वर्ष 2017 से पांच कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद हो सकती है. विवि के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पूर्व में ही निर्णय लिया जा चुका है. सिंडिकेट की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. अंतिम मुहर के लिए राजभवन को प्रस्ताव भेजा जायेगा.
इंटर से पीजी की पढ़ाई कराते हैं एक शिक्षक
जिन कॉलेजों में इंटर से पीजी तक की पढ़ाई होती है. यहां इंटर में पढ़ाने वाले शिक्षक ही पीजी की कक्षा लेते हैं. शिक्षक की कमी है, कुछ विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक नहीं होने से दूसरे विषयों के शिक्षक पीजी की पढ़ाई कराते हैं. ऐसे में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. राजभवन व सरकार से भी विवि को पत्र मिले हैं कि जिन कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई चल रही है, उन कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई के लिए अलग व्यवस्था करे, या फिर बंद करें.
कुछ कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने के लिए राजभवन को प्रस्ताव भेजा जायेगा. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पहले ही मंजूरी मिल गयी है कि कॉलेज में इंटर की पढ़ाई नहीं होगी. 26 को होने वाली सिंडिकेट की बैठक में उस निर्णय को रखा जायेगा. यहां से मंजूरी मिलने पर अंतिम मोहर के लिए राजभवन काे प्रस्ताव भेजा जायेगा. राजभवन से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
प्रो एके राय, प्रतिकुलपति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement