स्विच ब्रेकर में गड़बड़ी के कारण अघोषित बिजली कटौती की समस्या होती है. फ्रेंचाइजी कंपनी ने मायागंज पावर सब स्टेशन (पीएसएस) की जीरो कटौती का पत्र सौंपा है. इसमें कहा कि पीएसएस में तकनीकी खराबी के कारण अब बिजली कटौती नहीं होगी. तकनीकी तौर पर 85 फीसदी तक सुधार हो गया है. करीब 15 फीसदी का सुधार पीएसएस के स्विच ब्रेकर के बदलने से होगा.
याद रहे कि प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने फ्रेंचाइजी कंपनी को बिजली में सुधार के लिए टाइमलाइन काम करने का निर्देश दिया था. इसमें चरणबद्ध तरीके से पीएसएस को तकनीकी तौर पर फिट करने के लिए कहा. फ्रेंचाइजी कंपनी ने मायागंज पीएसएस से अभियान की शुरुआत की थी.