Advertisement
हुसैनपुर मुहल्ले में पार्षद पति पर चाकू से जानलेवा हमला
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर मुहल्ले में रविवार की सुबह वार्ड-40 के पार्षद पति महबूब आलम पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इसमें पार्षद पति का दायां हाथ जख्मी हो गया. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी संतोष झा को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पिटाई कर दी. […]
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर मुहल्ले में रविवार की सुबह वार्ड-40 के पार्षद पति महबूब आलम पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इसमें पार्षद पति का दायां हाथ जख्मी हो गया. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी संतोष झा को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मोजाहिदपुर पुलिस ने पकड़े गये आरोपित को अपने कब्जा मेंले लिया.
पुलिस ने मौके से एक धारदार चाकू, आरोपित का जूता व बाइक जब्त किया है. घटना के पीछे 22 लाख रुपये का लेन-देन की बात कही जा रही है.
महबूब आलम ने संतोष झा, श्याम दुबे सहित एक अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की रिपोर्ट दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने आराेपितों पर पांच लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पैसे मांगने पर आरोपितों ने उनको जान से मारने का प्रयास किया. वहीं आरोपित बांका के शंभूगंज स्थित कदराचक निवासी संतोष झा ने मामले को लेकर पार्षद पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसने पार्षद पति पर परफ्यूम कंपनी का 22 लाख रुपये गबन करने और पैसे मांगने पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. संतोष झा एक परफ्यूम कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर हैं और वर्तमान में नया बाजार में किराये के मकान में रहते हैं.
तीन लोग बाइक से पहुंचे, दिया वारदात को अंजाम :
स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की सुबह करीब 10.30 बजे हुसैनपुर स्थित गौसिया मसजिद के समीप वार्ड 40 की पार्षद रिजबाना खातून के पति महबूब आलम के कार्यालय में तीन लोग बाइक से आये. कुछ मिनट के बाद महबूब आलम बचाओ-बचाओ का शोर करते हुए बाहर निकले. उस समय उनके दायां हाथ का पंजा जख्मी था. पार्षद पति का शोर सुन कर लोग उनके कार्यालय की ओर दौड़ पड़े. इसी दौरान लोगों ने वहां से भाग रहे तीन लोगों को खदेड़ दिया.
इसमें श्याम दुबे व एक अन्य तो भाग निकला, जबकि संतोष कुमार झा को स्थानीय लोगों ने कुछ दूरी पर पकड़ लिया. उसके बाद भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मोजाहिदपुर पुलिस ने संतोष झा को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद एक युवक के बाइक पर सवार होकर महबूब आलम मोजाहिदपुर थाना पहुंचे, जहां से पुलिस ने उपचार के लिए उनको मायागंज अस्पताल में भरती कराया. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं.
मामले से जुड़े तमाम बिंदुओं पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दोनों ओर से मामला दर्ज कराया गया है. मौके पर जब्त किये गये चाकू को फिंगर प्रिंटस जांच के लिए भेजा गया है. हिरासत में लिए गये संतोष कुमार झा से पूछताछ की जा रही है.
राजेश तिवारी, इंस्पेक्टर, मोजाहिदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement