Advertisement
16 ट्रैक्टर व चार जेसीबी से रात में हुई सफाई
भागलपुर. निगम कर्मियों ने रविवार को भी दैनिक सफाई कर्मियों के साथ 16 ट्रैक्टर और चार जेसीबी से मुख्य चौराहों के कूड़ों का उठाव किया. रात आठ से एक बजे तक शहर में कूड़ों का उठाव किया गया. खुद सफाई व्यवस्था की देख-रेख नगर आयुक्त संभाले हैं. भागलपुर. निगम ने जेल रोड में सड़क किनारे […]
भागलपुर. निगम कर्मियों ने रविवार को भी दैनिक सफाई कर्मियों के साथ 16 ट्रैक्टर और चार जेसीबी से मुख्य चौराहों के कूड़ों का उठाव किया. रात आठ से एक बजे तक शहर में कूड़ों का उठाव किया गया. खुद सफाई व्यवस्था की देख-रेख नगर आयुक्त संभाले हैं.
भागलपुर. निगम ने जेल रोड में सड़क किनारे दोनों तरफ गिराये गये कूड़ा को रविवार को जेसीबी से उठाने का काम शुरू कर दिया है. दो से तीन दिनों में सभी कूड़ा को उठा लिया जायेगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने स्वच्छता निरीक्षक को इसके लिए निर्देश दिया था.
जेल रोड में सड़क के किनारे दोनों तरफ नगर निगम द्वारा कूड़ा गिराने के बाद उसके निकले दुर्गंध से जेल रोड इलाके के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इस रोड में चलने वाले लोगों और जेल पुलिस को भी परेशानी होती थी. इसे लेकर जेल प्रशासन ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा था. इस पत्र के बाद नगर आयुक्त ने जेसीबी से कूड़ा उठाव को लेकर निर्देश दिये थे. नगर आयुक्त ने बताया कि जेल रोड में गिराये गये कूड़ा को जेसीबी से उठाया जा रहा है. दो से तीन दिन में सभी कूड़ा का उठाव कर लिया जायेगा.
शहर के मुख्य मार्ग पर अब डंप कूड़ा नहीं दिखाई देगा. इसके लिए नगर निगम ने दो पोर्टेबल कांपेक्टर मशीन की खरीद कर ली है. इस मशीन की खासियत यह है कि अगर इस मशीन में छह ट्राली कूड़ा गिराया गया तो वह उसे दबाकर बहुत कम कर देगा. इसके बाद फिर इसमें कूड़ा गिराया जायेगा. यह कई ट्राली कूड़ा को बहुत ही कम कर देगा और उस कूड़ा को कहीं भी गड्ढे में गिरा सकते हैं. स्वच्छता निरीक्षक ने बताया कि इस कांपेेक्टर से कूड़ा उठाव में काफी मदद मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement