17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला नियंत्रण कक्ष. सूचनाएं दें, मिलेगी मदद

भागलपुर : दुर्गापूजा व मुहर्रम पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए नंबर जारी किये हैं. जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0641-2421555 पर कोई भी किसी प्रकार की सूचनाएं दे सकते हैं. कहीं से किसी प्रकार की सूचनाएं आने पर लोगों की मदद […]

भागलपुर : दुर्गापूजा व मुहर्रम पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए नंबर जारी किये हैं. जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0641-2421555 पर कोई भी किसी प्रकार की सूचनाएं दे सकते हैं. कहीं से किसी प्रकार की सूचनाएं आने पर लोगों की मदद की जायेगी.

लोगों की मदद के लिए फुल प्रूफ प्लानिंग के तहत एंबुलेंस व अग्नि शमन वाहन उपलब्ध है. जिला नियंत्रण कक्ष 14 अक्तूबर तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्ति के साथ तीन पालियों में पदाधिकारी कार्यरत हैं.

कॉल करें, तुरंत दूर होगी बिजली की गड़बड़ी
सरकारी बिजली कंपनी बेसा ने कंट्रोल रूम व फ्यूज कॉल सेंटर स्थापित किया और उपभोक्ताओं के लिए नंबर जारी किये हैं, ताकि उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जा सके.
भागलपुर सर्किल : 06412610702
भागलपुर डिवीजन : 06412610963, 7541814813
सुलतानगंज : 7033095829
नवगछिया : 7033095830
बांका : 7033095832
फ्रेंचाइजी क्षेत्र : 7763812803,7033296838,7033296839,
7033296840, 180030000906

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें