पीरपैंती : ईशीपुर थाना क्षेत्र के रिफातपुर व बंसवीटा गांव के बीच शनिवार को सड़क किनारे नउवा टोली निवासी शेख फकरूद्दीन अंसारी उर्फ फेकना की लाश मिली. सुबह उस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने शव देख कर शोर मचाया, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. इसके बाद ईशीपुर थाना को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष हेमंत कुमार,
अनि पीके राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. शव की पहचान नउवा टोली के लोगों ने की. कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कौशल ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. मृतक की पत्नी शैरू खातून के बयान पर अज्ञात पर हत्या कर लाश फेंक देने की प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.