भागलपुर : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एसएम कमर आलम ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन सरकार विकास के नये पैमाने तय कर रही है और विरोधी दल वाले हमारे गंठबंधन को तोड़ने में लगे हैं. वे लगातार गंठबंधन में दरार होने की अफवाह फैला रहे हैं. श्री आलम सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब से सरकार बनी है, तब से विरोधी महागंठबंधन को तोड़ने में लगे हुए हैं लेकिन उनका यह मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा.
शहाबुद्दीन प्रकरण पर श्री आलम ने कहा कि इस मामले में न्यायालय अपना काम कर रही है और सरकार अपना. यूपी में विधान सभा चुनाव में सपा को समर्थन देने की बाबत श्री आलम ने कहा कि यूपी में भाजपा को सपा ही हरा सकती है, इसलिए राजद यूपी विधान सभा चुनाव में सपा के पक्ष में प्रचार करेगा. श्री आलम ने यूपी चुनाव में बिहार की तर्ज पर यूपी में महागंठबंधन(राजद, जदयू व कांग्रेस) बनाये जाने से इंकार किया. प्रेसवार्ता के दौरान राजद के जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव, वरिष्ठ राजद नेता राबिया खातून, मो मेराज अख्तर चांद, कमरुज्जमां अंसारी व मो सैफुल्लाह अंसारी मौजूद रहे.
बाढ़ में प्रशासन का काम अच्छा. श्री आलम ने कहा कि वे भागलपुर में आयी बाढ़ के बाद पीड़ितों को मिलने वाले राहत कार्य की समीक्षा करने आये थे. उन्होंने कहा कि बाढ़ के दाैरान एवं बाढ़ के बाद स्थानीय प्रशासन एवं सरकार ने प्रशंसनीय काम किया है. स्वयं सीएम नीतीश कुमार व बाद में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानने-सुनने व निराकरण करने के लिए आये. अब भी अगर कुछ कमी है तो उसे सूबे की सरकार पूरा कर देगी.