23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास में घुस कर अभद्र व्यवहार किया : सीओ

शाहकुंड : शाहकुंड की सीओ इंद्राणी कुमारी ने आवास में घुसकर हंगामा व अभद्र व्यवहार व मारपीट की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सात नामजद व दो सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सीओ ने बेलथू पंचायत के मुखिया कपसौना गांव के नवीन सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनंत कुमार, मुखिया के निकटतम […]

शाहकुंड : शाहकुंड की सीओ इंद्राणी कुमारी ने आवास में घुसकर हंगामा व अभद्र व्यवहार व मारपीट की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सात नामजद व दो सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सीओ ने बेलथू पंचायत के मुखिया कपसौना गांव के नवीन सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनंत कुमार, मुखिया के निकटतम प्रत्याशी बेलथू गांव के विश्वनाथ महतो,

बबलू कुमार, राजू महतो, सुनैना देवी, गंगिया देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने इस मामले में मुखिया को गिरफ्तार कर नयायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बीडीओ करेंगे सहायता राशि वितरण की जांच : सहायता राशि वितरण में गड़बड़ी व हंगामा के बाद एसडीओ कुमार अनुज ने बीडीओ अमरेश कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा है. बीडीओ द्वारा सही बाढ़ पीड़ितों की सूची बनायी जायेगी. साथ ही फर्जी की पहचान की जायेगी. इसके पूर्व बेलथू के बाढ़ पीड़ितों द्वारा हंगामा के बाद बीडीओ ने स्वयं सूची बनाने का आश्वासन दिया, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ.

कहते हैं एसडीओ : कुमार अनुज ने बताया कि बेलथू गांव के बाढ़ पीड़ितों के बीच सहायता राशि वितरण पर रोक लगा दी गयी है. बीडीओ को जांच का आदेश दिया गया है. जांच में गड़बड़ी सामने आने पर दोषी पर प्राथमिकी दर्ज कर राशि वापस ली जायेगी. सही बाढ़ पीड़ित को राशि मिलेगी. सड़क जाम दोषी को चिह्नित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें