10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य सुरक्षा योजना: अभी तक नहीं बन पाया राशन कार्ड

भागलपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अभी तक जिला में लाभुक के कार्ड नहीं बन पाये हैं. फिलहाल विभाग के पास लाभुकों का सही-सही आंकड़ा भी नहीं आ पाया है, क्योंकि सामाजिक आर्थिक जनगणना का डाटा जिस सॉफ्टवेयर में अपलोड है, अभी उसे अपडेट ही किया जा रहा है. आपूर्ति विभाग के एक पदाधिकारी ने […]

भागलपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अभी तक जिला में लाभुक के कार्ड नहीं बन पाये हैं. फिलहाल विभाग के पास लाभुकों का सही-सही आंकड़ा भी नहीं आ पाया है, क्योंकि सामाजिक आर्थिक जनगणना का डाटा जिस सॉफ्टवेयर में अपलोड है, अभी उसे अपडेट ही किया जा रहा है.

आपूर्ति विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद सही आंकड़ा प्राप्त हो जायेगा और फिर तुरंत ही कार्ड प्रिंटिंग का कार्य भी शुरू हो जायेगा.

विदित हो कि एक फरवरी से बिहार में खाद्य सुरक्षा योजना को लागू कर दिया गया है. जिला में इसकी शुरुआत सबौर प्रखंड के खानकित्ता पंचायत से हुई है. शुरुआत के दिन पंचायत के भी सभी लाभुकों का राशन कार्ड नहीं बन पाया था और मात्र 43 लाभुकों के बीच कार्ड वितरण कर इसके शुरुआत की खानापूरी कर ली गयी थी. बाद में मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने 15 फरवरी तक लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण करने का निर्देश दिया है. इस दिशा में जिला में कार्य भी हो रहे हैं, लेकिन फिलहाल राशन कार्ड के लिए लाभुकों का आंकड़ा ही विभाग को प्राप्त नहीं हो सका है. जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में लाभुकों की संख्या करीब 14 से 15 लाख व शहरी क्षेत्र में ढाई से तीन लाख होने की संभावना जतायी जा रही है.

मुख्य सचिव के निर्देशानुसार कार्ड वितरण के लिए अब करीब एक सप्ताह का समय शेष रह गया है. ऐसे में समय पर इतने लाभुकों के कार्ड की छपाई और फिर वितरण पर सवालिया निशान लग रहे हैं. हालांकि विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि सॉफ्टवेयर अपडेटेशन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. इस सॉफ्टवेयर से जनगणना का सही आंकड़ा और लाभुकों की सही संख्या प्राप्त हो जायेगी. उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वहां से प्रखंडवार लाभुकों की सूची निकल जायेगी. उससे सीधा राशन कार्ड की प्रिंटिंग हो जायेगी. पदाधिकारी के अनुसार दो-तीन दिन में सॉफ्टवेयर अपडेटेशन का कार्य पूर्ण हो जायेगा और 15 फरवरी तक सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को राशन कार्ड हस्तगत करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें