17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बीडीओ पर कार्रवाई, वेतन बंद

बिजली सर्वे में लापरवाही राशन कार्ड सत्यापन में भी लापरवाही पर होगी कार्रवाई दोनों सर्वे में ग्रामीण आवास सहायक हैं शामिल बिजली सर्वे व राशन कार्ड सत्यापन संतोषजनक नहीं भागलपुर : हर घर बिजली सर्वे और राशन कार्ड सत्यापन सर्वे में प्रशासन ने कड़ा रुख कर लिया. निर्धारित समय से दोनों ही मामले पीछे चल […]

बिजली सर्वे में लापरवाही

राशन कार्ड सत्यापन में भी लापरवाही पर होगी कार्रवाई
दोनों सर्वे में ग्रामीण आवास सहायक हैं शामिल
बिजली सर्वे व राशन कार्ड सत्यापन संतोषजनक नहीं
भागलपुर : हर घर बिजली सर्वे और राशन कार्ड सत्यापन सर्वे में प्रशासन ने कड़ा रुख कर लिया. निर्धारित समय से दोनों ही मामले पीछे चल रहे हैं. अब सर्वे को दुरुस्त करने के लिए कार्रवाई होगी. बिजली सर्वे में लापरवाही बरतने के लिए पांच प्रखंड विकास पदाधिकारी पर गाज गिरी. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने सुलतानगंज, खरीक, बिहपुर, इस्माइलपुर व जगदीशपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी का वेतन रोक दिया. राशन कार्ड सत्यापन को लेकर भी प्रशासन स्तर पर कार्रवाई के संकेत दिये गये हैं. याद रहे कि प्रदेश के अन्य जिले में हर-घर बिजली का सर्वे खत्म हो गया है और सर्वे के तहत कनेक्शन देने का काम हो रहा है
जिले में बिजली का सर्वे 40 फीसदी हो सका है. राशन कार्ड सत्यापन के सर्वे को सितंबर में पूरा कर लेना था. लेकिन इस समय कार्ड सत्यापन भी 60 फीसदी का आंकड़ा पार किया है. दोनों ही अहम सर्वे में जिला की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है. इस मामले में पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंस में भी नाराजगी व्यक्त की थी. शेष सभी प्रखंड की प्रगति निर्धारित से कम होने पर संबंधित बीडीओ से शोकॉज हुआ है.
यह है सर्वे का हाल
हर घर बिजली सर्वे के काम में ग्रामीण आवास सहायक व पीआरएस की सेवा है. राशन कार्ड सत्यापन में विकास मित्र व ग्रामीण आवास सहायक से काम लिया जा रहा है. दोनों ही काम में ग्रामीण आवास सहायक लगे हुए हैं.
किसान सलाहकार सदस्य को बिजली सर्वे में लगाने का निर्देश दिया है.
यह आ रही दिक्कत
बिजली के सर्वे में जो हाउसहोल्ड की सूची दी गयी है, उसकी तुलना में व्यक्ति नहीं हैं.
बाढ़ के कारण कई क्षेत्र डूब गये थे और पीआरएस आपदा के काम में लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें