14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सालों बाद अधूरा है रेलवे का बिजली आपूर्ति लाइन डेवलपमेंट कार्य

फ्रेंचाइजी कंपनी कराने को तैयार, अबतक नहीं मिला परमिशन भागलपुर : रेलवे के लिए अलग से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था होनी है. सबौर ग्रिड और भागलपुर स्टेशन पर बन रहे विद्युत उपकेंद्र के बीच 33 केवीए लाइन डेवलपमेंट का कार्य होना है. इसकी पहल लगभग 10 साल पहले शुरू हुई थी और यह अबतक अधूरा […]

फ्रेंचाइजी कंपनी कराने को तैयार, अबतक नहीं मिला परमिशन

भागलपुर : रेलवे के लिए अलग से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था होनी है. सबौर ग्रिड और भागलपुर स्टेशन पर बन रहे विद्युत उपकेंद्र के बीच 33 केवीए लाइन डेवलपमेंट का कार्य होना है. इसकी पहल लगभग 10 साल पहले शुरू हुई थी और यह अबतक अधूरा है. डेवलपमेंट कार्य सरकारी बिजली कंपनी को कराना था और इसके लिए उन्होंने रेलवे से लगभग एक करोड़ रुपये भी लिये हैं, लेकिन वह जिस आउट सोर्स कंपनी से काम शुरू करायी, वह आधा-अधूरा ही की है.
डेवलपमेंट कार्य के तहत सबौर और भागलपुर जंकशन के बीच कई बिजली के पोल खड़े भी किये गये. अब न तो कार्य हो रहा है और न ही इसको लेकर पहल हो रही है. फ्रेंचाइजी कंपनी के आने के बाद से डेवलपमेंट कार्य कौन करायेगा, यह मामला उलझा रहा. इस वजह से योजना खटाई में है. अब फ्रेंचाइजी कंपनी काम कराने को तैयार है, तो उन्हें परमिशन नहीं मिल रहा है.
रेलवे का विद्युत सब स्टेशन का निर्माण अभी तक पूरा नहीं. रेलवे अपना विद्युत सब स्टेशन का निर्माण करा रहा है. अभी तक यह बन कर तैयार नहीं हो सका है. सब स्टेशन बनने और 33 केवीए लाइन का डेवलपमेंट होने के बाद ही अलग से बिजली की व्यवस्था हो सकेगी. 33 केवीए लाइन का डेवलपमेंट कार्य रुका है, तो विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य की प्रगति धीमी है.
बिजली व्यवस्था अलग होने से अलीगंज का लोड कम होगा
रेलवे के लिए बिजली आपूर्ति की व्यवस्था अलग हुई, तो अलीगंज विद्युत उपकेंद्र का लोड कम हो जायेगा. वर्तमान में रेलवे को मोजाहिदपुर पावर हाउस से बिजली आपूर्ति होती है. मोजाहिदपुर पावर हाउस को अलीगंज विद्युत उपकेंद्र से बिजली मिलती है. मोजाहिदपुर से रेलवे के लिए अलग से फीडर बना है. यह फीडर सीधे सबौर ग्रिड से होगा, तो मोजाहिदपुर और अलीगंज विद्युत उपकेंद्र का लोड कम हो जायेगा.
रेलवे के लिए आपूर्ति लाइन का डेवलपमेंट कार्य फ्रेंचाइजी कंपनी कराना चाहती है. प्रशासन से स्वीकृति नहीं मिली है. स्थानीय लोगों का भी कुछ मामला है. अगर परमिशन मिल जाये और काम हो, तो अलीगंज विद्युत उपकेंद्र का लोड कम हो जायेगा. उम्मीद है कि परमिशन जल्द ही मिल जायेगा.
विनोद असवाल, महाप्रबंधक, बीइडीसीपीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें