नाथनगर की 14 पंचायतों में शराबबंदी को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक
Advertisement
अनुश्रवण समिति की बैठक में शराबबंदी का संकल्प
नाथनगर की 14 पंचायतों में शराबबंदी को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक भागलपुर : नाथनगर प्रखंड के 14 पंचायतों में पूर्ण शराबबंदी को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पूर्ण शराबबंदी का संकल्प दोहराया. नुरपुर पंचायत में मुखिया आशा देवी की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में […]
भागलपुर : नाथनगर प्रखंड के 14 पंचायतों में पूर्ण शराबबंदी को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पूर्ण शराबबंदी का संकल्प दोहराया. नुरपुर पंचायत में मुखिया आशा देवी की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में पंचायत की सरपंच जयमाला देवी, सभी वार्ड व पंच, पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायक, चौकीदार व विकास मित्र शामिल थे. मुखिया आशा देवी ने कहा कि हाइकोर्ट का फिर से शराब चालू करने के फैसले का हमलोग एक स्वर से विरोध करते हैं. पंचायत के लोग सरकार के पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में एकजुट व संकल्पित हैं.
बैठक में शामिल मुखिया प्रतिनिधि सुमन कुमार सुधांशु उर्फ पप्पू मंडल, कारू यादव व अजय यादव आदि लोगों ने बताया कि शराब पर कोर्ट का फैसला आने से फिर से नाथनगर प्लेटफाॅर्म नंबर तीन, प्लेट फार्म नंबर के पश्चिम नुरपुर के पास पियक्कड़ों, गजेड़ियों व जुआरियों का जमघट शुरू हो गया है. पंचायत के लोग इन जगहों पर धावा बोल कर ऐसे लोगों को भगायेंगे. नहीं माने तो महिला व पुरुष सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement