सुलतानगंज : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर प्रखंड सभागार में गुरुवार को शांति समिति की बैठक सीओ श्रीधर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. पूजा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर महिला-पुरुष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति समुचित रूप से करने की मांग की गयी. निर्णय लिया गया कि यदि पहलाम 13 अक्तूबर को होगा, तो दुर्गा प्रतिमा विसर्जन 12 अक्तूबर को किया जायेगा.
पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था सहित पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रहेगा. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. बैठक में नगर सभापति दयावती देवी, पार्षद किरण मिश्रा, बीडीओ विशाल आनंद, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सभी पूजा समिति के सदस्य व दोनों समुदाय के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.