भागलपुर : भागलपुर में बुधवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे विपक्ष की नहीं, विकास की चिंता है. एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि पुराने दौर से अब तक वे उबरना नहीं चाहते हैं. चुनाव में छोटे मोदी (सुशील मोदी) से लेकर प्रधानमंत्री ने उनके परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उनमें सुधार नहीं आया है.
मैं अभी उनसे उलझना नहीं चाहता हूं, समय आने पर जवाब दूंगा. संवाददाताओं से डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर काम करते हैं, तो फीडबैक लेना जरूरी है. भाजपा कहती है कि बिहार में जंगलराज है, जबकि गृह मंत्रालय के क्राइम रिकार्ड में राज्य का 22वां स्थान है. भाजपाशासित राज्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व छतीसगढ़ की हालत किसी से छिपी नहीं है. मौके पर श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश यादव, खेल मंत्री शिवचंद्र राम, सांसद जयप्रकाश यादव आदि मौजूद थे.
पार्टी व परिवार पर लगे आरोपों का समय पर जवाब देगी जनता
भाजपाशासित राज्यों की अपेक्षा बिहार की कानून व्यवस्था बेहतर
एनडीए ने खड़ा किया शहाबुद्दीन का हौआ
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि शहाबुद्दीन मामले पर अदालत और सरकार अपना काम कर रही है. शहाबुद्दीन के मामले को एनडीए जान बूझकर हौआ बना रहा है. सरकार को बदनाम करने की साजिश है. अदालत के आदेश पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह, प्रज्ञा ठाकुर पर भी गंभीर आरोप लगे थे. अदालत ने उन्हें बरी किया, तो भाजपा अपील में क्यों नहीं गयी. शहाबुद्दीन को जमानत मिलना, कोई पहला मामला तो है नहीं. स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को मिले नोटिस पर उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अपना काम किया है. इस पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट में नोटिस का जवाब दिया जायेगा.
भागलपुर में संवाददाताओं से बात करते िडप्टी सीएम तेजस्वी यादव.