शाम को बारिश होने पर कचरे से पूरा शहर बजबजा गया. हालांकि नगर निगम का दावा है कि स्थायी सफाईकर्मियों ने सफाई की. लेकिन पूरा शहर गंदगी से पटा है. दुर्गंध से लोगों का निकलना मुश्किल है.
Advertisement
कचरे से नरक बना शहर नगर निगम. सफाईकर्मियों की नहीं टूटी हड़ताल
शाम को बारिश होने पर कचरे से पूरा शहर बजबजा गया. हालांकि नगर निगम का दावा है कि स्थायी सफाईकर्मियों ने सफाई की. लेकिन पूरा शहर गंदगी से पटा है. दुर्गंध से लोगों का निकलना मुश्किल है. अस्थायी सफाईकर्मियों का सातवें दिन हड़ताल जारी, विधायक से मिला सफाईकर्मियों का प्रतिनिधि मंडल भागलपुर : सफाईकर्मियों की […]
अस्थायी सफाईकर्मियों का सातवें दिन हड़ताल जारी, विधायक से मिला सफाईकर्मियों का प्रतिनिधि मंडल
भागलपुर : सफाईकर्मियों की सातवें दिन बुधवार को भी हड़ताल नहीं टूटी. शहर के विभिन्न गली-मुहल्ले से लेकर मुख्य मार्गों पर कूड़े-कचरे का ढेर लग गया है. शाम को बारिश होने पर कचरे से पूरा शहर बजबजा गया. हालांकि नगर निगम की ओर से स्थायी सफाईकर्मियों ने सफाई कार्य किया. लेकिन यह शहर के लिए पर्याप्त नहीं था. दूसरी तरफ हड़ताली सफाईकर्मी अपनी मांग मनवाने के लिए विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि से मिले.
विधायक ने नगर आयुक्त से बात करने का दिया आश्वासन : सात सूत्री मांगों को लेकर अस्थायी सफाईकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर विधायक अजीत शर्मा को ज्ञापन सौंपा. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि सफाईकर्मियों की मांग जायज है. आपकी मांग को लेकर नगर आयुक्त से बात करेंगे. इधर सफाईकर्मियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि 208 रुपये मजदूरी में ही पीएफ काटा जाता है. इसमें बचेगा कितना. 200 रुपये के हिसाब से ही 26 दिन की मजदूरी मिलती है. इसमें खर्च नहीं चल पाता है. प्रतिनिधिमंडल में लड्डू हरि, गणपत हरि, ललन हरि, राजेश कुमार एवं बासु शामिल थे. इसी दौरान जरलाही के पूर्व सफाईकर्मी विनय हरि की पत्नी मौत की सूचना देने पर विधायक श्री शर्मा ने दाह-संस्कार के लिए दो हजार रुपये दिये. सफाईकर्मियों ने बताया कि विनय हरि को समय पर पेंशन नहीं मिलता है. चार माह से पेंशन नहीं मिला.
उपमुख्यमंत्री से मिलेंगे सफाईकर्मी : सफाईकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उपमुख्यमंत्री से मिलेंगे. इससे पहले तातारपुर गोदाम में एकत्र होंगे. इसके बाद जुलूस निकाल कर उपमुख्यमंत्री के पास जनसभा में पहुंचेंगे और अपनी मांग को रखेंगे.
कई मांगों पर नहीं बनी सहमति
लोहिया पुल के पास गंदगी.
कूड़ा की वजह से गुजरना मुश्किल
शहर के आकाशवाणी चौक के समीप, रेडक्रॉस रोड, सीसी मुखर्जी रोड, कोयलाघाट रोड, बूढ़ानाथ रोड, महादेव सिनेमा के समीप, लोहिया पुल के नीचे आदि स्थानों पर कूड़े-कचरे का ढेर लगा रहा. इसके अलावा विभिन्न मुहल्ले के गलियों का हाल खराब है. यहां पर लगे कचरे के ढेर के कारण बदबू चारों ओर फैल रही है. रिफ्यूजी कॉलोनी काजीपाड़ा के समीप कूड़े का ढेर महीनों से पड़ा हुआ है. बारिश होने के बाद यहां की स्थिति नारकीय हो गयी. कूड़े पर पड़ा पानी सड़क पर बहा, तो सड़ांध चारों फैल गयी और आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
वार्ड पार्षदों से अतिरिक्त सफाईकर्मी रखने का अनुरोध किया गया है. जाे अतिरिक्त मजदूर रहेंगे, उनका भुगतान नगर निगम करेगा. रात्रि में मंगलवार को भी सफाई करायी गयी थी. बुधवार को भी करायी जा रही है. दुर्गा पूजा में किसी तरह का दिक्कत नहीं होने दी जायेगी.
दीपक भुवानिया, मेयर
हड़ताल का कोई असर आमलोगों पर नहीं पड़ने दिया जायेगा. सफाईकर्मियों की हड़ताल से फैली अव्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जायेगी. सफाईकर्मियों की मांग पर ध्यान दिया गया है. वे भी स्थिति को समझें.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
इन मामलों पर गतिरोध कायम
इपीएफ को ले सफाईकर्मियों की कई शंकाएं हैं
19 माह से इपीएफ की
कटौती हुई, लेकिन इसका
पता कुछ नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement