नवगछिया : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 28 व 29 सितंबर के जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस्माइलपुर हाट के प्रांगण में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बबलू कुमार यादव की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 सितंबर के जन संवाद कार्यक्रम में इस्माइलपुर प्रखंड से 10,000 लोग सैंडिस कंपाउंड के जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे.
गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय चपरघट में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में सीताराम यादव ,धर्मेंद्र यादव, अमर यादव, सुबोध यादव ,मुखिया मंगल मंडल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. इस्माइलपुर के लक्ष्मीपुर नारायणपुर में भी जन संवाद को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई.