10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मित्र हत्याकांड : नवगछिया पुलिस ने की मामले की जांच

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के विकास मित्र कन्हैया कुमार दास के हत्याकांड मामले में नवगछिया पुलिस ने नगरह गांव पहुंच कर मामले की स्थलीय जांच की है. इस हत्याकांड में आरोपित मुखिया समर्थकों व खुद मुखिया ने दावा किया है कि वह कहीं भूमिगत नहीं हुए हैं वह पूरी तरह से मुख्यधारा में हैं. […]

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के विकास मित्र कन्हैया कुमार दास के हत्याकांड मामले में नवगछिया पुलिस ने नगरह गांव पहुंच कर मामले की स्थलीय जांच की है. इस हत्याकांड में आरोपित मुखिया समर्थकों व खुद मुखिया ने दावा किया है कि वह कहीं भूमिगत नहीं हुए हैं वह पूरी तरह से मुख्यधारा में हैं. रविवार को कुछ देर के लिए उनका मोबाइल स्वीच आॅफ जरूर था. मुखिया भरतलाल पासवान ने कहा कि इस हत्याकांड में उन्हें फंसाया गया है.

पुलिस मामले की जांच कर ले अगर वह दोषी हैं तो वह जेल जाने के लिए तैयार हैं. मुखिया व उनके समर्थकों के आरोपित होने या न होने पर ग्रामीण दो पक्षों में हैं. एक पक्ष मान रहा है कि मुखिया का नाम इस हत्याकांड में दिया जाना सही है तो दूसरे पक्ष का मानना है कि मुखिया का नाम इस हत्याकांड में गलत दिया गया है. कई ग्रामीण बता रहे हैं विकास मित्र की हत्या आपसी कलह से की गयी है. मालूम हो कि संदेहास्पद अवस्था में गंभीर रूप से घायल विकास मित्र कन्हैया की मौत भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में हो गयी थी. पत्नी नीलम देवी ने मुखिया भरतलाल पासवान समेत कुल छह लोगों को आशंका के आधार पर नामजद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें