21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

67 हजार उपभोक्ताओं की गैस सब्सिडी होगी गुल !

भागलपुर: एलपीजी एकाउंट एवं बैंक खाते से आधार को लिंक कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर आने को है. जबकि जिले में करीब 67 हजार रसाेई गैस उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने-अपने एलपीजी कनेक्शन एवं बैंक एकाउंट को अपने आधार से लिंकअप नहीं कराया है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत 30 सितंबर […]

भागलपुर: एलपीजी एकाउंट एवं बैंक खाते से आधार को लिंक कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर आने को है. जबकि जिले में करीब 67 हजार रसाेई गैस उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने-अपने एलपीजी कनेक्शन एवं बैंक एकाउंट को अपने आधार से लिंकअप नहीं कराया है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत 30 सितंबर के बाद आधार से लिंकअप न कराने वाले रसोई गैस के उपभोक्ताओं काे सब्सिडी मिलनी बंद हो जायेगी. अर्थात एक अक्टूबर से जिले के करीब 67 हजार एलपीजी उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी नहीं मिलेगी. गौरतलब हो कि जिले में इस समय 35 गैस एंजेसियों से करीब सवा दो लाख रसोई गैस उपभोक्ता जुड़े हैं.
ज्यादातर गैस एजेंसियाें पर 65 से 78 प्रतिशत गैस उपभोक्ता ही अपने बैंक खाते एवं एलपीजी कनेक्शन को अपने-आधार से लिंकअप करा सके हैं. औसतन जिले के करीब 30 प्रतिशत एलपीजी कनेक्शन होल्डर अपने-अपने आधार को गैस कनेक्शन एवं बैंक खाते से लिंकअप नहीं करा सके हैं. श्रीसाईं बाबा गैस एजेंसी नाथनगर के प्रोपराइटर नीरज कुमार लाल बताते हैं कि उनके एजेंसी पर 20-21 हजार गैस उपभोक्ता हैं. जिसमें से करीब 78 प्रतिशत लोगों ने आधार से लिंकअप कराया है.
30 तक लिंकअप करा लिया तो मिलेगी जुलाई के बाद रुकी सब्सिडी : वे एलपीजी उपभोक्ता जिन्होंने 30 जून तक अपने-अपने गैस कनेक्शन एवं बैंक खाते से आधार कार्ड से लिंकअप नहीं कराया था. उनका एक जुलाई के बाद सब्सिडी देना बंद कर दिया गया है. एेसे में अगर वे 30 सितंबर तक अपने आधार से गैस कनेक्शन एवं बैंक खाते से लिंकअप करा देते हैं तो एक जुलाई से रुकी सब्सिडी उनके खाते में स्वत: ही चली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें