भागलपुर : बिहार में भागलपुर ही एक एक ऐसा शहर है, जिसे स्मार्ट सिटी की सूची में केंद्र के शहरी ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शामिल किया गया. अभी तीसरी सूची में भी बिहार के किसी शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल नहीं किया गया. नयी योजना के साथ स्मार्ट सिटी बनने पर भागलपुर में व्यवसाय का भी नये आयाम के साथ विकास होने की संभावना है.
स्मार्ट सिटी में भागलपुर से हवाई सेवा चालू किया जाये इसकी अनुशंसा के लिए एसपीबी द्वारा जल्द सरकार को एक पत्र लिखा जायेगा. एसपीबी द्वारा यह इसलिए किया जायेगा कि स्मार्ट सिटी बनने पर अगर यहां से छोटे जहाज उड़ाये जा सकेंगे तो विकास में और चार चांद लग जायेगा. शहर में हवाईअड्डा है ही यहां से नौ सीट वा हवाई सेवा चालू हो ही सकता है. स्मार्ट सिटी में हवाई अड्डा का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा.