भागलपुर: जय किशन शर्मा हत्याकांड में मेयर दीपक भुवानियां के घर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. इस फुटेज में एक संदिग्ध मेयर की गली से भाग कर गौशाला रोड और घटनास्थल की ओर गया है.
सोमवार को जय किशन के परिजनों ने यह फुटेज कोतवाली पुलिस को उपलब्ध करायी. पुलिस ने इस फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश भी शुरू कर दिया है. पुलिस की जांच में रामसर का प्रेम कहार, पवन कहार और टुको ठाकुर का नाम आया है. तीनों अपना-अपना घर छोड़ कर फरार हैं.
क्या है फुटेज में
मेयर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में घटना वाली रात 8 बज कर 33 मिनट में एक युवक मोबाइल से बात करने के बाद दौड़ कर मेयर की पतली गली से निकला और दौड़ते हुए ही घटनास्थल वाली मुख्य सड़क की ओर बढ़ गया. इस युवक का फुटेज पवन डालुका के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है.
इस संदिग्ध युवक की उम्र करीब 25 से 30 साल के आसपास है. ठंड से उस रात (27 जनवरी) को यह संदिग्ध सिर्फ एक शर्ट पहने हुए हैं. सिर पर टोपी है. लेकिन शर्ट का दो-तीन बटन (ऊपर से) खुला हुआ है. फुटेज में संदिग्ध का चेहरा स्पष्ट नहीं है. लेकिन पुलिस उसके चाल-ढाल से संदिग्ध की तलाश कर रही है.