भागलपुर: स्कूलों में कंप्यूटर पढ़ाई को लेकर डीपीओ आरएमएसए पवन कुमार की अध्यक्षता में इंटर स्तरीय जिला स्कूल में जिले के सभी हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई.
इसमें स्कूलों में कंप्यूटर पढ़ाई हो रही है अथवा नहीं, इसकी जानकारी प्रधानाध्यापकों से मांगी गयी. डीपीओ श्री कुमार ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि प्रत्येक माह के अंत में कंप्यूटर की पढ़ाई की रिपोर्ट कार्यालय को भेजें. शिक्षा विभाग की ओर से कंप्यूटर पर भेजे गये मेल की रोजाना जांच करें. विद्यालय से कंप्यूटर चोरी नहीं हो.
इसकी जवाबदेही स्कूल के प्रधानाध्यापक की होगी. कंप्यूटर चोरी होने पर प्रधानाध्यापक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय अध्यक्ष कंप्यूटर की जानकारी अविलंब हासिल करें. ताकि स्कूल में कंप्यूटर की पढ़ाई सुनिश्चित तौर पर किया जा सके. इसके अलावा स्कूल में बने रहे नये भवन की समीक्षा की गयी. बैठक में अनुपस्थिति रहनेवाले प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी.