14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित झेल रहे अव्यवस्था का डंक

जेएलएनएमसीएच : लगातार बढ़ रहे डेंगू व चिकनगुनिया के मरीज, सुविधाएं पर्याप्त नहीं जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) में आनेवाले डेंगू मरीजों को अब यहां पर व्याप्त असुविधा भी दर्द देने लगा है. बीमारी से लड़ रहे डेंगू के मरीज के तीमारदार कभी चिकित्सक से इलाज कराने के लिए तो कभी दवा के लिए अंदर-बाहर दौड़ लगा […]

जेएलएनएमसीएच : लगातार बढ़ रहे डेंगू व चिकनगुनिया के मरीज, सुविधाएं पर्याप्त नहीं

जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) में आनेवाले डेंगू मरीजों को अब यहां पर व्याप्त असुविधा भी दर्द देने लगा है. बीमारी से लड़ रहे डेंगू के मरीज के तीमारदार कभी चिकित्सक से इलाज कराने के लिए तो कभी दवा के लिए अंदर-बाहर दौड़ लगा रहे हैं.
भागलपुर :जेएलएनएमसीएच के डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को भरती मरीजों में रेनू देवी व उनकी भतीजे को जमीन पर सुला कर इलाज किया जा रहा था. मरीजों की संख्या घटाने के लिए मायागंज प्रशासन अब प्लेटलेट्स काउंट का सहारा ले रहा है. चूंकि एलाइजा टेस्ट की रिपोर्ट पांच दिन में ही आ रही है, इसलिए इन मरीजों की प्लेटलेट्स जांच करायी जा रही है. जैसे ही मरीज का प्लेटकाउट्स बढ़ा मिल रहा है, उसे तत्काल वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है.
पिछले साल 36 बेड का बना था डेंगू वार्ड : साल 2015 में डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल में 36 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया था. पहले चक्र में 28 बेड का डेंगू वार्ड बना. बाद में मरीजों की संख्या बढ़ी तो आठ बेड और बढ़ा दिया गया. साल 2015 में 26 सितंबर तक मायागंज के डेंगू वार्ड में 136 मामले आ चुके थे.
अब तक 101 भरती, दो की हो चुकी है मौत ! : मायागंज हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में भरती होने वाले मरीजों की बात करें तो इस वार्ड में 18 सितंबर तक कुल 101 मरीज भरती हो चुके हैं. इनमें से दो मरीजों की माैत क्रमश: अरविंद साह बांका व मनोज विश्वकर्मा मिरजाचाैकी, साहिबगंज, झारखंड हैं. हालांकि मायागंज हॉस्पिटल प्रशासन ने दाेनों की माैत डेंगू से हुई है, से इनकार कर रहा है.
घोषणा के बावजूद नहीं शुरू हुआ डेंगू वार्ड: शुक्रवार (16 सितंबर) को हॉस्पिटल के अधीक्षक डाॅ आरसी मंडल ने घोषणा की थी हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में आठ बेड का एक और डेंगू वार्ड शुरू किया जायेगा, लेकिन रविवार तक यह डेंगू वार्ड अस्तित्व में ही नहीं आया था.
साहिबगंज मिरजाचाैकी के 50 परिवार चपेटे में : बदलते मौसम के साथ डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में डेंगू के आठ संदिग्ध मरीज भरती हो चुके हैं. पांच लोग झारखंड प्रदेश के मिरजाचाैकी जिला साहिबगंज के हैं, जिसमें एक ही परिवार के मां-बेटे समेत चार लोग हैं. मिरजाचौकी से आये मरीजों के अनुसार मिरजाचाैकी जिला साहिबगंज में करीब 50 परिवारों को डेंगू का डंक लग गया है. यहां इलाज व बचाव का इंतजाम नहीं किया गया, तो पूरा क्षेत्र डेंगू की चपेट में आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें