भागलपुर : भागलपुर में बीते दो सप्ताह के भीतर चिकनगुनिया के पांच मरीज आ चुके हैं. पांचों बीमार सूबे के बाहर कमाते थे. वहीं पर चिकनगुनिया के शिकार हुए और भागलपुर आकर अपना इलाज करायें अथवा इलाज करा रहे हैं. अब तक चिकनगुनियां के शिकार हुए पांच मरीजों में से चार दिल्ली में और एक यूपी के आगरा में कमाता था.
Advertisement
दो सप्ताह के भीतर चिकनगुनिया के पांच मरीज हुए भरती
भागलपुर : भागलपुर में बीते दो सप्ताह के भीतर चिकनगुनिया के पांच मरीज आ चुके हैं. पांचों बीमार सूबे के बाहर कमाते थे. वहीं पर चिकनगुनिया के शिकार हुए और भागलपुर आकर अपना इलाज करायें अथवा इलाज करा रहे हैं. अब तक चिकनगुनियां के शिकार हुए पांच मरीजों में से चार दिल्ली में और एक […]
बीते चार सितंबर को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अंजुम परवेज के ओपीडी में दो मरीज इलाज को आये थे. डॉ परवेज के मुताबिक दोनों मरीज दिल्ली में कमाते थे. वहीं से चिकनगुनिया की बीमारी से ग्रस्त होकर आये थे.
डेंगू वार्ड में चिकनगुनिया के दो मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. पहला मरीज शाहबाज खान (20 वर्ष) पुत्र मोहम्मद कामरान निवासी अकबरनगर भागलपुर व दूसरा मोहम्मद बाबर(30 वर्ष) पुत्र मो सलीम अंसारी निवासी साहेबगंज, झारखंड के हैं. इलाजरत शाहबाज व बाबर ने बताया कि दोनों दिल्ली में कमाते थे. वहीं पर उन्हें ये बीमारी लगी.
ये हैं चिकनगुनिया के लक्षण : ठंड के साथ तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, जोड़ों में सूजन, जी मचलाना, भूख कम लगना, कमजोरी आना, प्रकाश का सहन न होना और शरीर पर चकते का निकलना. ये बरतें सावधानी : घर के अंदर और आसपास पानी जमा न होने दें. बरतन को उल्टा करके रखें. अगर आप किसी बरतन, ड्रम या बालटी में पानी जमा करते हैं तो उसे ढंक कर रखें. घर में कीटनाशक का छिड़काव करें. खिड़की-दरवाजे पर जाली लगाकर रखें. शरीर को पूरी तरह से ढंकने वाले कपड़े पहने. रात को सोते वक्त मच्छरदानी लगाकर सोयें. आसपास के वातावरण को ऐसे बनायें कि वहां पर मच्छर न पनप सके.
चिकनगुनिया की बीमारी एडिस एजिप्ट मच्छर के काटने से होती है. इस मच्छर के काटने के दो से सात दिन के बाद मरीज में चिकनगुनिया के लक्षण नजर आते हैं.
डॉ अंजुम परवेज, चिकित्सक मेडिसिन विभाग, जेएलएनएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement