21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा सूची में गड़बड़ी पर प्रशासन गंभीर

भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि बाढ़ आपदा के सर्वेक्षण में एक ही परिवार के दो अलग-अलग सूची में नाम पर मिलने पर गंभीर कार्रवाई होगी. ऐसे सूची बनाने वाले और लाभ लेने वाले परिवार पर आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज होगा. राहत अनुदान के काम को शनिवार तक पूरा कर लिया […]

भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि बाढ़ आपदा के सर्वेक्षण में एक ही परिवार के दो अलग-अलग सूची में नाम पर मिलने पर गंभीर कार्रवाई होगी. ऐसे सूची बनाने वाले और लाभ लेने वाले परिवार पर आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज होगा. राहत अनुदान के काम को शनिवार तक पूरा कर लिया जाये. वे अपने वेश्म में गुरुवार को बाढ़ आपदा की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के सर्वेक्षण में सावधानी बरतने होंगे. सही लाभुकों में बाढ़ का मुआवजा वितरण संभव हो सके, इसका ख्याल सभी को रखना होगा.

कई प्रखंड से सूची में डुप्लीकेसी (लाभुक का दोहराव) का मामला सामने आ रहा है. ऐसे मामले मुख्य रूप से नवगछिया, कहलगांव, गोपालपुर, पीरपैंती आदि क्षेत्रों से आ रहे हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि राहत वितरण की कार्रवाई को पारदर्शी बनाया जाये. इस अवसर पर सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी उपस्थित थे.

सूखा प्रभावित क्षेत्र में डीजल अनुदान दिया जाये : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस से सूखा व बाढ़ क्षेत्र में राहत वितरण को लेकर दिशा निर्देश दिये. इनमें सूखा प्रभावित प्रखंड में किसानों को फसल पटाने के लिए डीजल अनुदान दिया जाये. वहीं बाढ़ वाले इलाका में कृषि क्षति का आकलन जल्द कर किसानों को उनका मुआवजा प्रदान करें. इस मौके पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद झा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें