कहीं आर्सेनिक वाला पानी, तो कहीं फ्लोराइड युक्त पानी पीने को विवश
Advertisement
पैन इंडिया से शोकॉज करतूत. गंदा पानी देख नगर आयुक्त बिफरे
कहीं आर्सेनिक वाला पानी, तो कहीं फ्लोराइड युक्त पानी पीने को विवश भागलपुर : पैन इंडिया द्वारा शहर को कितने हद तक गंदा पानी पिलाया जा रहा है. सोमवार को नगरायुक्त ने स्वयं न केवल जाना बल्कि देखा भी. नगरायुक्त आवास में पैन इंडिया द्वारा आपूर्ति किया जा रहा पानी पूरी तरह से गंदा था. […]
भागलपुर : पैन इंडिया द्वारा शहर को कितने हद तक गंदा पानी पिलाया जा रहा है. सोमवार को नगरायुक्त ने स्वयं न केवल जाना बल्कि देखा भी. नगरायुक्त आवास में पैन इंडिया द्वारा आपूर्ति किया जा रहा पानी पूरी तरह से गंदा था. इसे देख नगरायुक्त आग बबूला हुये और बाेल पड़े कि जब मुझे ही गंदा पानी पिलाया जा रहा है तो शहरवासियों का क्या हाल हुआ हाेगा. उन्होंने तुरंत आपूर्तिकर्ता कंपनी पैन इंडिया के जिम्मेदारों को आन द स्पॉट मौके पर बुलाया और कंपनी को शोकॉज जारी करते हुए जल्द से जल्द जवाब मांगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार के क्वार्टर में वाटर वर्क्स से आने वाला पानी सोमवार को गंदा पाया गया. जानकारी पैन इंडिया के जिम्मेदारों को मिली,
तो उनके हाथ-पांव फूल गये और मामले को पैचअप करने नगरायुक्त आवास पहुंच गये. जिम्मेदारों को सामने पा नगरायुक्त का पारा चढ़ गया और कहा कि जब कंपनी उन्हें ही गंदा पानी पिला रही है तो शहर की जनता किस हद तक गंदा पानी पीती होगी. कंपनी के जिम्मेदार लगातार दलील पर दलील दिये जा रहे थे, लेकिन नगरायुक्त ने जरा भी नहीं सुनी और मौके पर पहुंचे पैन इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर अर्णव घोष को शोकॉज थमा दिया. शोकॉज थमाने के बाद नगरायुक्त ने कहा कि अगर जवाब से संतुष्ट नहीं कर पाये तो कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए शासन काे पत्र लिख दूंगा.
मेयर ने कॉल सेंटर खाली कराने का दिया निर्देश
मेयर दीपक भुवानिया ने नगर आयुक्त को नगर निगम कार्यालय परिसर में पैन इंडिया का चल रहे कॉल सेंटर को खाली कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी पूरी तरह से पैन इंडिया ने कॉल सेंटर को खाली क्यों नहीं किया. उन्होंने नगर आयुक्त श्री सिंह से स्मार्ट डस्टबीन की खरीद का लेखा-जोखा मांगा. उन्होंने कहा कि डस्टबीन की गुणवत्ता पर प्रश्न उठ रहा है. अब तक स्मार्ट डस्टबीन की खरीद की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है. शहर में जैसे-तैसे डस्टबीन लगाये गये हैं, जिसका उपयोग उपयुक्त नहीं है.
पैन इंडिया व बुडको के फेर में फंसी जनता, पेयजल के लिए लोग परेशान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement