14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटे फिर ब्लैक आउट

एनटीपीसी से सबौर ग्रिड जाने वाली ट्रांसमिशन लाइन (एक लाख 32 हजार वोल्ट) रविवार शाम लगभग छह बजे ट्रिप कर गयी. इससे सबौर ग्रिड की आपूर्ति शून्य हो गयी. विद्युत उपकेंद्रों की बिजली ठप हो गयी. लगभग एक घंटे तक शहर सहित आसपास के क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गया. भागलपुर : सबौर ग्रिड के […]

एनटीपीसी से सबौर ग्रिड जाने वाली ट्रांसमिशन लाइन (एक लाख 32 हजार वोल्ट) रविवार शाम लगभग छह बजे ट्रिप कर गयी. इससे सबौर ग्रिड की आपूर्ति शून्य हो गयी. विद्युत उपकेंद्रों की बिजली ठप हो गयी. लगभग एक घंटे तक शहर सहित आसपास के क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गया.
भागलपुर : सबौर ग्रिड के यार्डमें एक लाख 32 हजार वोल्ट ट्रांसमिशन लाइन का जंफर कटने से यह स्थिति उत्पन्न हुई थी. हालांकि ट्रांसमिशन के इंजीनियर ने सर्किट बदल कर लाइन चालू करा लिया, जिससे शहर को बिजली पहले जैसी मिलने लगी. शाम लगभग सात बजे से पहले शहर अंधेरे में डूबा रहा और हर वर्ग के लोगों को परेशानी हुई. यह विद्युत उपकेंद्र रहे प्रभावित : सिविल सर्जन, टीटीसी, बरारी, सेंट्रल जेल, मायागंज, गोराडीह, सबौर, कृषि विश्वविद्यालय, अलीगंज, नाथनगर विद्युत उपकेंद्र व मोजाहिदपुर पावर हाउस
छह घंटे कम मिली बिजली, परेशान रहे उपभोक्ता
विभिन्न कारणों से रविवार को शहर को लगभग छह घंटे बिजली कम मिली. बिजली आती-जाती रही. निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी. गुड़हट्टा चौक पर बिजली पोल खड़ा करने को लेकर मिरजानहाट फीडर दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक बंद रहा. बार-बार ट्रिप करने से भीखनपुर फीडर की भी बिजली कई बार कटी. घंटाघर फीडर दिन में तीन बार एक-एक घंटे के लिए बंद रहा. बरारी विद्युत उपकेंद्र का लाइन भी कई बार ट्रिप की और इसके साथ सेंट्रल जेल और मायागंज की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. उक्त तीनों विद्युत उपकेंद्र एक ही लाइन पर स्थापित है, जिससे सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. पूर्वी शहर में लोगों को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा.
सबौर ग्रिड के यार्ड में जंफर कटने से एनटीपीसी से आने वाली ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप की. मगर, यह ज्यादा देर तक बंद नहीं रही. विकल्प रूट से बिजली चालू किया गया. इस दौरान जंफर को दुरुस्त किया गया, जिससे बिजली आपूर्ति सुचारू हो गयी है.
चितरंजन राय, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (ट्रांसमिशन)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें