14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुतुबपुर पहाड़िया टोले में कई लोग डायरिया से पीड़ित

कहलगांव : बाढ़ के बाद पसरी गंदगी और उससे निकलते सड़ांध, दूषित पानी व भोजन के कारण बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में बीमारी फैलने लगी है. रखी है. कहलगांव की रामजानीपुर पंचायत के कुतुबपुर पहाड़िया टोला में रहने वाले पहाड़िया जनजाति के लोग डायरिया से आक्रांत हो रहे हैं. काफी संख्या में मरीज कहलगांव अनुमंडल अस्पताल पहुंच […]

कहलगांव : बाढ़ के बाद पसरी गंदगी और उससे निकलते सड़ांध, दूषित पानी व भोजन के कारण बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में बीमारी फैलने लगी है. रखी है. कहलगांव की रामजानीपुर पंचायत के कुतुबपुर पहाड़िया टोला में रहने वाले पहाड़िया जनजाति के लोग डायरिया से आक्रांत हो रहे हैं. काफी संख्या में मरीज कहलगांव अनुमंडल अस्पताल पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी अस्पताल में नौ मरीज इलाज कराने पहुंचे, जिन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा था.

इनमें से एक संजय पहाड़िया उर्फ सन्नो को गंभीर अवस्था में भागलपुर रेफर किया गया. शांति देवी, गीता देवी, सुशीला कुमारी जुड़वा बहनें नीलम कुमारी व वीणा कुमारी, सुमित्र कुमारी, दुखनी देवी और महगी कुमारी का इलाज आकस्मिक विभाग में चल रहा है. इन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले विनोद यादव ने बताया कि चार दिनों से ये लोग इसी तरह से बीमार थे. अभी भी गांव में कई लोग बीमार हैं. पिछले साल भी इस बीमारी से गांव में लगभग 20 लोगों की जान चली गयी थी. वार्ड सदस्य महेंद्र पहाड़ी ने कहा कि बड़ी संख्या में हमारे वार्ड में लोग डायरिया से पीड़ित हैं.

अभी तक मेडिकल टीम नहीं पहुंची है. बीमारों का इलाज कर रहे डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि गंदगी और दूषित खान-पान के कारण ये लोग डायरिया से ग्रसित हुए हैं. जिनका कहलगांव में इलाज हो रहा है, वे सभी खतरे से बाहर हैं.

पेड़ से गिर कर बालक बेहोश, भागलपुर रेफर
कहलगांव. नंदलालपुर गांव निवासी गिरजा सिंह का सात वर्षीय पुत्र शनिवार को पेड़ से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. परिजन उसे कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें