कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष राजेश मंडल ने किया. उन्होंने बताया कि अंबे के रंजीत पंडित प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. वहीं पंडित विपिन झा ने कचहरी चौक स्थित दुर्गा पूजा स्थान पर पंडाल निर्माण के लिए भूमिपूजन कराया. इसके बाद ही पंडाल का निर्माण शुरू हो गया. कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को बैठक कर पूजन की तैयारी पर चर्चा होगी. राणी सती मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है.
यहां पर इस बार हरेक दिन अलग-अलग श्रृंगार व भोग लगेगा. साथ ही कपूर से महाआरती होगी.इसके अलावा जुबक संघ की ओर से मारवाड़ी पाठशाला परिसर में, मिरजानहाट, मोहद्दीनगर, मंदरोजा, महाशय ड्योढ़ी, लहेरी टोला, उर्दू बाजार, परबत्ती, तिलकामांझी, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर आदि स्थानों पर भी मां दुर्गा की पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. यहां पर भी प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, ताकि समय पर प्रतिमा का निर्माण हो सके.