14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद को लेकर विभिन्न थाने में शांति समिति की हुई बैठक

कहलगांव : कहलगांव के ई किसान भवन में गुरुवार को बकरीद को लेकर एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में अनुमंडल शांति समिति की बैठक हुई. इसमें बकरीद पर विघि–व्यवस्था को लेकर कई सुझाव आये. बताया गया कि 13 सितंबर को होने वाले बकरीद के लिए सभी ईदगाहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जो […]

कहलगांव : कहलगांव के ई किसान भवन में गुरुवार को बकरीद को लेकर एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में अनुमंडल शांति समिति की बैठक हुई. इसमें बकरीद पर विघि–व्यवस्था को लेकर कई सुझाव आये. बताया गया कि 13 सितंबर को होने वाले बकरीद के लिए सभी ईदगाहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं,

जो अगले दिन तक बने रहेंगे. सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को दो दिन पहले स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. कहलगांव के बनसप्ती गांव में विशेष नजर रखने को कहा गया. बैठक में एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष एकडारा के मुखिया मो आशफाक आलम, मो शफी आलम, मो इजराइल, शाहबाज आलम मुन्ना, मो रिजवान, राजेश सिंह, देवनारायण दास, गौतम चौधरी और कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए.

पीरपैंती. स्थानीय अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में गुरुवार को नवपदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर कुणाल आनंद चक्रवर्ती ने अंचल के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने बकरीद के मद्देनजर सवंदेनशील स्थलों पर चौकसी बरतने तथा नजर रखने का निर्देश थानेदारों को दिया. इसके अलावा वाहन चेकिंग, शराबबंदी को सख्ती से लागू करने, लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी तथा सघन रात्रि गश्ती का भी निर्देश दिया. मौके पर इशीपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार,
शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष संतोष शर्मा, एकचारी थानाध्यक्ष वरुण कुमार, बुद्धुचक थानाध्यक्ष सुधीर कुमार उपस्थित थे.
बिहपुर : बकरीद को लेकर गुरुवार को बिहपुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा दोनों समुदाय के गण्यमान्य लोग शामिल हुए. प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने की अपील की. प्रमुख रीमा देवी व जिला पार्षद घंटु सिंह ने कहा कि बिहपुर में हमेशा की तरह सांप्रदायिक एकता बनी रहेगी. बैठक को महंत नवलकिशोर दास, पूर्व जिप अरुण कुमार सिंह, कांग्रेस नेता ईरफान आलम,
पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, अभिनंदन चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि श्रीहरि, मौलाना ईनामुलहक अशरफी, सरपंच राधाकृष्ण सिंह, पैक्स अध्यक्ष रबुल हसन, मो कासिम आदि ने शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया. बैठक की अध्यक्षता सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व संचालन थानाध्यक्ष राजेश शरण ने किया.
नारायणपुर : भवानीपुर थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद को लेकर थानाध्यक्ष सुदिन राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ सतेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की कि सौहार्द के माहौल में त्योहार मनायें. उपप्रमुख अशोक कुमार यादव ने मसजिद व ईदगाह के पास नमाज के दौरान पंचायत के जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. अयूब अली ने बताया कि रेलवे जामा मसजिद, हजीफा मसजिद, नारायणपुर, नवटोलिया मसजिद,
बलाहा मसजिद, बीरबन्ना मसजिद, मधुरापुर बाजार मसजिद, मनोहरपुर मसजिद व बलाहा ईदगाह में 13 सितंबर को सुबह नौ बजे तक नमाज अदा की जायेगी. बैठक में जिला पार्षद उषा मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य ग्यास अली, सरपंच पंकज यादव ,चंदन सिंह, मो हैदर, उपसरपंच अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें