बम फटने से घायल अहिल्या देव, ऋषि चंद्र सिन्हा व विनोद प्रसाद वर्मा.
Advertisement
भीखनपुर में दूसरे दिन भी बम फटा, तीन घायल
बम फटने से घायल अहिल्या देव, ऋषि चंद्र सिन्हा व विनोद प्रसाद वर्मा. भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर तीन स्थित मोती मिश्रा लेन में बुधवार को बम फटने से वृद्ध महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बाद में उन्हें मायागंज भेज […]
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर तीन स्थित मोती मिश्रा लेन में बुधवार को बम फटने से वृद्ध महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बाद में उन्हें मायागंज भेज दिया गया. बम फटने से अहिल्या देवी, ऋषि चंद्र सिन्हा और विनोद प्रसाद वर्मा घायल हुए. घायलों के परिजनों का कहना है कि मंगलवार को ही उनके घर पर बम फेंका गया था, पर पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने बम को पटाखा कह पल्ला झाड़ लिया. मंगलवार को फेंका गया बम छज्जे पर अटक गया था जो बुधवार को नीचे गिर कर फट गया जिससे यह घटना हुई.
दो भाई बाहर थे, तीसरे ने फेंका था बम : अहिल्या देवी के रिश्तेदार बबलू ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे सभी लोग घर में बैठे थे. तभी निकेतन मिश्रा, पिंटू और ठनठन मिश्रा वहां आ गये. ये तीनों ही भाई हैं. बबलू ने बताया कि निकेतन और ठनठन बाहर रहे जबकि पिंटू आगे बढ़ा और उसके घर पर बम फेंक भाग गया. उसके साथ बाहर खड़े दोनों भाई भी भाग गये. पुलिस को कॉल किया तो इशाकचक थाना के राम बिनोद सिंह ने उस बम को पटाखा कह दिया. पिंटू के फेंके बम में से ही एक बम छज्जे पर अटक गया था जो बुधवार को फटा.
हत्या के केस में नामजद अभियुक्तों पर धमकाने का लगाया आरोप : बम फटने से घायल हुई महिला अहिल्या देवी के रिश्तेदार बबलू सिंह ने बताया कि 2009 में अहिल्या देवी के बेटे की हत्या हुई थी. उस मामले को पुलिस ने फाइनल कर
भीखनपुर में दूसरे…
दिया था पर कोर्ट ने उस केस को फिर से खोल दिया. उस केस में गवाही के लिए नोटिस भेजा गया. उस हत्याकांड के चश्मदीद अहिल्या देवी उसकी बेटी रुचि देवी और रुचि के पति बबलू सिंह हैं. इन तीनों को गवाही देनी है. इस केस में निकेतन मिश्रा, नीलम मिश्रा, अजीत पाठक, संजीव दुबे और भोला पासवान को नामजद किया गया है. अहिल्या देवी के परिजनों का कहना है कि केस उठाने को लेकर नामजद अभियुक्त लगातार धमकी दे रहे हैं.
महिला के बेटे की हत्या मामले में नामजद अभियुक्तों पर लगाया बम फेंकने का आरोप
केस उठाने को लगातार देते हैं धमकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement