भागलपुर : बाढ़ प्रभावित गर्भवती महिला को एक घंटे के बाद दो बार प्रसव दर्द हुआ और उसने अलग-अलग समय में दो बच्चों को जन्म दिया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उसे एक डिलिवरी मानकर सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री बाढ़ राहत योजना का लाभ दिया. दिलदारपुर दियारा के अमरजीत कुमार की पत्नी मुन्नी देवी (35) को प्रसव दर्द होने पर क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता सुनीता देवी सदर अस्पताल लेकर गयी. जहां 28 अगस्त की रात्रि 10:48 बजे पुत्र व 11:00 बजे पुत्री को जन्म दिया.
जुड़वा बच्चा पैदा होने के बाद भी मुन्नी देवी को योजना का लाभ सिर्फ बेटी को मानकर 15 हजार रुपये का चेक दिया गया. इस बाबत डीपीएम फैजान अशरफी आलम का कहना है कि जुड़वा हो या इससे अधिक बच्चे. योजना के तहत सिर्फ एक ही बेटा-बेटी को आधार मानकर 15 या 10 हजार रुपये का चेक दिया जायेगा.