भागलपुर : कहलगांव विधायक सदानंद सिंह बिजली कंपनी एसबीपीडीसीएल(साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) की कार्यशैली से खासा खफा हैं. श्री सिंह ने बीसपीएचसीएल(बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड) के सीएमडी को कड़ा पत्र लिख कहा है कि एसबीपीडीसीएल के नकारात्मक रूप से काम किये जाने के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है. अत: इस कंपनी से काम वापस लेकर किसी दूसरी कंपनी को दे दिया जाये.
विधायक ने सीएमडी प्रत्यय अमृत से कहा कि वर्ष 2014 से आज तक तीन-चार बार आपसे मिलकर कहलगांव विधान सभा क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह कियाबावजूद भागलपुर में कार्यरत बिजली कंपनी ने सीएमडी के आदेशों का पालन नहीं किया. विद्युत विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद ने भी दो-तीन बैठक कर निदान का प्रयास किया. भागलपुर प्रमंडल के कमिश्नर ने भी बिजली समस्याओं को लेकर बिजली कंपनी के जीएम को फटकार लगायी थी. परंतु कोई परिणाम नहीं निकला.