21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सदस्यीय टीम करेगी मामले की जांच

कमिश्नर बोले : यह तीसरी घटना है चुप बैठे हैं, तो धृतराष्ट्र नहीं समझें नवजात की मौत के बाद छायाकार की पिटाई का मामला पत्रकार संघ ने कमिश्नर व डीएम को दी घटना की जानकारी बरारी थाना में ढाई दर्जन जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज छायाकार की पिटाई को लेकर जूनियर डाॅक्टरों की चौतरफा […]

कमिश्नर बोले : यह तीसरी घटना है चुप बैठे हैं, तो धृतराष्ट्र नहीं समझें

नवजात की मौत के
बाद छायाकार की पिटाई का मामला
पत्रकार संघ ने कमिश्नर व डीएम को दी घटना की जानकारी
बरारी थाना में ढाई दर्जन जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज
छायाकार की पिटाई को लेकर जूनियर डाॅक्टरों की चौतरफा निंदा
भागलपुर :प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने जेएलएनएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों द्वारा लगातार मारपीट किये जाने पर तल्ख तेवर दिखाये. जूनियर डॉक्टरों द्वारा छायाकार विद्यासागर की पिटाई पर पत्रकार संघ के सौंपे ज्ञापन पर उन्होंने फोन पर जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ रामचरित्र मंडल को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में यह तीसरी घटना हो गयी है. इन मामलों में अगर वे चुप बैठे हैं तो उन्हें धृतराष्ट्र नहीं समझें. अगर वे पहुंच गये तो कई पर कार्रवाई हो जायेगी. उन्होंने अधीक्षक को सीसीटीवी फुटेज के साथ मंगलवार को कार्यालय आने के लिए कहा. जहां डीएम आदेश तितरमारे व
कमिश्नर बोले : यह…
एसएसपी मनोज कुमार के साथ बैठक में घटना पर कार्रवाई करने की रणनीति बनेगी.
पत्रकार संघ ने कमिश्नर, डीएम व एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
भागलपुर पत्रकार संघ के सदस्य प्रमंडलीय आयुक्त से मिलने से पहले डीएम आदेश तितरमारे और एसएसपी मनोज कुमार को छायाकार की पिटाई का ज्ञापन सौंपा. दोनों ही पदाधिकारियों ने अपने-अपने स्तर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. घटना की घोर निंदा करते हुए पदाधिकारियों ने जूनियर डॉक्टरों द्वारा कानून अपने हाथों में लेने के मामले को गलत बताया. घटना को गंभीरता से लिया गया और लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाया जायेगा. इधर, घटना को लेकर शहर में चौतरफा निंदा की गयी. सभी ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया. घटना की निंदा और कार्रवाई का आश्वासन
– डीएम आदेश तितरमारे ने घटना की निंदा करते हुए अस्पताल अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की. उनकी रिपोर्ट के आधार पर वे खुद अपने विभागीय पदाधिकारियों से मामले की स्वतंत्र जांच करायेंगे. उस जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई तय की जायेगी. उन्होंने जूनियर डॉक्टरों के कानून हाथों में लेने को गलत बताया.
– एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि यह मामला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है और इसकी जितनी भी निंदा की जाये, बहुत कम है. मीडिया अगर घटना को लेकर कवरेज कर रही थी तो जूनियर डॉक्टरों को कानून अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए. मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट करना कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. छायाकार की शिकायत पर जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इस बारे में कानूनी तौर पर आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें