पीरपैंती में सांसद ने की समीक्षा बैठक
Advertisement
बाढ़ पीड़ित परिवारों को मिलेंगे छह हजार : सांसद
पीरपैंती में सांसद ने की समीक्षा बैठक पीरपैंती : भागलपुर के सांसद शैलेंद्र कुमार उर्फ बुलो मंडल ने रविवार को प्रखंड कार्यालय स्थित ट्राइसेम भवन में स्थानीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. पीरपैंती में राहत कार्य के प्रभारी पदाधिकारी डीसीएलआर रविरंजन गुप्ता ने प्रखंड में बाढ़ पीड़िताें के सहायतार्थ प्रशासन द्वारा किये […]
पीरपैंती : भागलपुर के सांसद शैलेंद्र कुमार उर्फ बुलो मंडल ने रविवार को प्रखंड कार्यालय स्थित ट्राइसेम भवन में स्थानीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. पीरपैंती में राहत कार्य के प्रभारी पदाधिकारी डीसीएलआर रविरंजन गुप्ता ने प्रखंड में बाढ़ पीड़िताें के सहायतार्थ प्रशासन द्वारा किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. सांसद ने कहा कि प्रखंड की बाढ़ प्रभावित 19 पंचायतों में सरकार द्वारा भरपूर मदद पहुंचाने का प्रयास किया गया है.
इसके अलावा यहां की 10 पंचायतें सूखे की भी चपेट में हैं. प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार के खाते में छह हजार रुपये दिये जायेंगे. बाढ़ के कारण खराब हुई सड़कों को चलने लायक तथा बाढ़ क्षेत्र में महामारी की आशंका दूर करने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव कराया जायेगा. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने सूखा प्रभावित पंचायतों के लिए भी व्यवस्था करने का आग्रह किया. पूर्व मुखिया अरविंद साह ने दियारा क्षेत्र के खेतों के सूखने के पहले उड़द के बीज उपलब्ध कराने की मांग की. प्रमुख रश्मि कुमारी ने कहा कि जितनी बातें कही गयी उनको अमली जामा पहनाने की पहल होनी चाहिए.
जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने प्रखंड में किये गये राहत कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम के बाद सांसद ने मोहनपुर पंचायत के भूतपूर्व मुखिया स्व गौकरण मंडल के आवास पर पहुंच उनकी विधवा मुखिया रिंकू देवी तथा उनके पुत्रों को सांत्वना दी. इसके बाद एकचारी पंचायत के मुखिया पति अगहनु मंडल, मनोहर मंडल के साथ बाढ़ की विभीषिका का जायजा लिया. साथ में युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, सकलदीप मंडल, राजकुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमण, श्यामसुंदर यादव, जनार्दन आजाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement