13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद दिखा,बकरीद 13 को

भागलपुर : बकरीद का चांद शनिवार को दिख गया है. बकरीद 13 सितंबर मंगलवार को मनायी जायेगी. खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने बताया कि दो पैगंबरों की याद में बकरीद मनायी जाती है उन्होंने बकरीद को लेकर जिलावासियों को मुबारकवाद दी है. चांद दिखने के साथ ही बकरा […]

भागलपुर : बकरीद का चांद शनिवार को दिख गया है. बकरीद 13 सितंबर मंगलवार को मनायी जायेगी. खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने बताया कि दो पैगंबरों की याद में बकरीद मनायी जाती है उन्होंने बकरीद को लेकर जिलावासियों को मुबारकवाद दी है. चांद दिखने के साथ ही बकरा बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. तातारपुर चौक, शाहजंगी, लोदीपुर, भीखनपुर, चंपानगर, हुसैनाबाद, बलुआचक, पियालापुर आदि जगहों पर विभिन्न किस्म के बकरा की बिक्री शुरू हो गयी है. बागरा व राजस्थान जाति के बकरा की मांग सबसे ज्यादा है.

मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां
अल्लाह को पसंद है कुरबानी
बकरीद हजरत इब्राहिम अलैह सलाम व हजरत इस्माइल अलैह सलाम की याद में मनाया जाता है. 13 सितंबर को बकरीद मनायी जायेगी. अल्लाह के हुक्म पर हजरत इब्राहिम अपने बेटे हजरत इस्माइल को कुरबानी देने जा रहे थे. लेकिन अल्लाह ने हजरत इस्माइल की जगह दुमबा भेज कर कुरबानी कबूल फरमाया. अल्लाह को कुरबानी पसंद है. अल्लाह अपने नेक बंदों से समय-समय पर कुरबानी लेते रहे हैं, ताकि बंदा धैर्य, संयम व सब्रदार बन सके. उक्त बातें मदरसा जामिया शहाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कही. उन्होंने बताया कि अल्लाह के नाम पर कुरबानी कर नजदीक होने का बंदा प्रयास करता है. कुरबानी दिखावा नहीं, बल्कि ईमानदारी व अकीदत का नाम है. हर मालदार पर कुरबानी वाजिब है. कुरबानी तीन दिनों तक कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें