भागलपुर: मोक्षदा विद्यालय का 146 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मोक्षदा स्कूल की छात्रओं के स्वागत गान से हुई. दीप प्रज्वलन विधायक अश्विनी चौबे, डायट के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार, डीइओ सूर्य देव पासवान, मारवाड़ी पाठशाला के पूर्व प्राचार्य अशोक यादव, शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र सिंह, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक राधे प्रसाद यादव ने सम्मिलित रूप से किया. स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की प्राचार्या सुषमा गुप्ता ने विद्यालय के 146 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय की कई पौध आज देश-विदेशों में नाम रोशन कर रही हैं, जिसमें चंद्र लेखा बनर्जी, कल्पना सूर, प्रो रत्ना मुखर्जी समेत कई हस्तियां शामिल हैं.
डीइओ सूर्य देव पासवान ने कहा कि यह विद्यालय बालिकाओं को शिक्षा देने के लिए प्रथम विद्यालय है, जो खुद में ऐतिहासिकता को समेटे हुए है. 31 जनवरी 1868 से यह बालिकाओं को शिक्षित कर रहा है.
विद्यालय की छात्र प्रिया कुमारी व अन्य छात्रओं ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक राधे प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार का प्रथम बालिका विद्यालय होने की गरिमा को बनाये रखना तभी संभव होगा जब शिक्षिकाएं छात्रओं की आदर्श बनेंगी. विधायक अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि प्राणायाम कर छात्रएं अपना मुकाम हासिल कर सकती हैं.
नारी सशक्तीकरण पर जोर देते हुए कहा कि नारी अपने साथ हो रहे अभद्र व्यवहार का जवाब सशक्त होकर ही दे सकती हैं. डायट के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए शोध कार्य की आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर अनुशासन, शैक्षणिक उपलब्धियों, खेलकूद, दैनिक उपस्थिति व बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्रओं को पुरस्कृत भी किया.सेवानिवृत्त लक्ष्मी देवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पत्र वाचन गीता झा ने किया. मंच संचालन छाया पांडे, रोशन कुमार प्रसून ने किया. योगदान रश्मि झा, जय कृष्ण तिवारी, रविशंकर पांडेय, अमिता कुमार, वीणा सिंह, निरंजन कुमार नीरज कुमार का रहा. मौके पर सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.