भागलपुर : भागलपुर से गुजरनेवाली एनएच-31 सड़क पर कटाव का खतरा बढ़ गया है. नवगछिया के एसडीओ कार्यालय के सामने लगातार सड़क पर गंगा का दबाव बढ़ रहा है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने तीन दिन पहले एनएच विभाग को कटाव निरोधी काम के लिए पत्र लिखा है, ताकि समय रहते सड़क को बचाया जा सके. दूसरी तरफ नवगछिया के लक्ष्मीपुर के पास पानी का बहाव तेज हो गया है, जिससे राहत कार्य करने में बाधा आ रही है.
डीएम ने बताया कि जिला में गंगा का खतरा का निशान 33.68 मीटर है और अभी यह 34.52 मीटर पर बह रही है. जिले के 16 प्रखंड में से 14 बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें नवगछिया और आसपास के इलाके में बाढ़ की स्थिति अभी भयावह हो गयी है. नवगछिया में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे वहां जनजीवन प्रभावित है. प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, कोर्ट आदि जगहों पर पानी का जलस्तर बढ़ गया है.
इन सरकारी कार्यालय को अन्य जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनएच-31 के भी अब कटने का खतरा हो गया है. अगर सड़क पर समय रहते कटाव निरोधी काम नहीं किया गया, तो पानी से हो रहा तेज कटाव सड़क को बहा ले जायेगा. वहीं नगवछिया में बाढ़ के कारण कई इलाके में बिजली काट दी गयी थी, जो धीरे-धीरे बहाल हो रही है.